प्रयागराज: समाजवादी पार्टी की तरफ से लगाया गया पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक पखवाड़ा
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। स्थित काला डांडा भावापुर में समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं द्वारा एक पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक के विषय मे आरती पाल के तत्वाधान में चैपाल का आयोजन किया गया।जिसमे सभी छोटे बड़े नेताओं ने भाग लिया उक्त कार्यक्रम नेताओ द्वारा बर्तमान सरकार द्वारा महगाई, बेरोजगारी, व कानून ब्यावस्था पर चर्चा की गई उक्त कार्यक्रम में महबूब उस्मानी, मयंक यादव उर्फ जोंटी, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, रवि भारती, आरती पाल, सुमित विश्वकर्मा आदि नेताओं एवं मुहल्ले के लोगो ने शिरकत की।