मऊ: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का हुआ सजीव प्रसारण

विधान केसरी समाचार

मऊ। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अवसर पर सोमवार को प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद मुख्यालय पर स्थित कम्युनिटी हॉल सहित विधानसभा क्षेत्र घोसी एवं मोहम्मदाबाद गोहना के तहसील सभागार एवं मधुबन विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर मंडाव विकासखंड स्थित सभागार में हुआ। सभी प्रसारण स्थलों पर जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में उद्यमी भी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अवसर पर राज्य सरकार एवं निवेशकों के मध्य हुए समझौता ज्ञापनों में लगभग 36 लाख करोड़ रुपए में से 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश से संबंधित परियोजनाओं का शुभारंभ सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। इसी क्रम में जनपद स्तरीय औद्योगिक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ जनपद मुख्यालय स्थित कम्युनिटी हॉल में जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार राय सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जनपद में कुल 131 लोगों से समझौता ज्ञापनों के माध्यम से लगभग 27 सौ करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव आए थे। इसी क्रम मे जनपद में रेडी फॉर जीबीसी हेतु 52 लोगों के माध्यम से 01 हजार 50 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का भी शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, समेत काफी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।