उन्नाव: दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। बांगरमऊ थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश में विरोधियों को परास्त करने के लिए अब महिलाओं को ढाल बनाया जाने लगा है। इसी के तहत ईंट भट्ठे पर काम करने वाली महिला ने एक युवक के खिलाफ थाना बेहटा मुजावर में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने में जुटी है।
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रूरी सादिकपुर के मजरा पृथ्वी खेड़ा में दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर बीते करीब एक दशक से रंजिश चली आ रही है। अब तक दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर विभिन्न तरह के कई मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं।
ताजा मामले में बीते सोमवार को एक पक्ष ने दलित महिला के जरिए ग्राम पृथ्वी खेड़ा निवासी दीपक नाम के युवक के विरुद्ध कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट थाना बेहटा मुजावर में दर्ज कराई है। बताते हैं कि महिला ग्राम निगोही स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करती है। जबकि सूत्रों के अनुसार महिला अपने साथ दुष्कर्म से इंकार कर रही है। चूंकि घटना दिनदहाड़े दोपहर के समय की बताई गई है। इसलिए पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और घटना की सच्चाई उगलवाने के लिए पुलिस आरोपी युवक और महिला से सघन पूछताछ करने एवं अन्य साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी है।
वही इस घटना के संबंध में आसपास के गांवों में चर्चा है आरोपी युवक और महिला के बीच अरसे से नजदीकियां हैं। इसी का फायदा उठाकर विरोधी पक्ष ने महिला और उसके पति को सुनियोजित तरीके से शराब के नशे में धुत कर महिला व आरोपी युवक के बीच अश्लील वीडियो बनवा ली। बाद में विरोधियों ने उसे वायरल कर दिया और पति पर दबाव डालकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। वहीं दूसरी ओर चर्चा यह भी है कि प्रशासनिक अधिकारियों के बीच अच्छी पहुंच रखने वाला एक तहसील कर्मी ही इस कहानी का सूत्रधार है।विरोधी पक्ष को पस्त करने लिए वीडियो बनवाने से लेकर वायरल करवाने में तहसील कर्मी की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है।