अवॉर्ड फंक्शन में सितारों ने बिखेरा फैशन का जलवा
जी रिश्ते अवॉर्ड्स 2024 बुधवार रात को ऑर्गेनाइज हुआ. इस इवेंट में टीवी के कई पॉपुलर स्टार्स ने शिरकत की. एक्ट्रेस सृति झा से लेकर श्रद्धा आर्या तक का लुक वायरल है.
कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस सृति झा को ब्लैक कलर के स्ट्रैपलेस आउटफिट में देखा गया. उन्होंने अपने लुक को डायमंड जूलरी और न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया. उनका स्टाइल स्टेटमेंट कमाल था. एक्ट्रेस अर्जित तनेजा के साथ भी पोज दिए. अर्जित को ब्लैक कलर के सूट में देखा गया.
कुमकुम भाग्य में नजर आने वालीं सिमरन बुधरूप ने हाई स्लिट गाउन कैरी किया था. उन्होंने ग्रीन कलर की ड्रेस के साथ हाई पोनी बनाई. रेड कार्पेट पर सिमरन ने जमकर पोज दिए. बता दें कि सिमरन को स्टार प्लस के शो पंड्या स्टोर से पहचान मिली.
एक्ट्रेस येशा रूघानी एथनिक आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने ग्रीन कलर का थ्रीपीस आउटफिट कैरी किया. इस लुक पर मांग टीका और चोकर नेकलेस गजब लग रहा था.
कुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर भी रेड कार्पेट पर पोज देते दिखे. उन्होंने ग्रीन कलर का सूट पहना था. धीरज का स्वैग देखते ही बनता है. वहीं शो की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने लुक से लाइमलाइट लूटी. वो लाइट पिंक कलर की फ्रिल ड्रेस में दिखीं. उनका लुक किलर था. एक्ट्रेस ने इस लुक को शिमरी आईशैडो के साथ कंप्लीट किया और साइड पार्टेड हेयरस्टाइल बनाई.
एक्टर अबरार काजी और राची शर्मा ने रेड कार्पेट पर आग लगा दी. दोनों ने अपने डांस का तड़का लगाया. एक्टर्स कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में नजर आए. उनका रोमांटिक डांस वायरल है. इस इवेंट में ऐश्वर्या खरे,रोहित सुचांती और पारस कलनावत जैसे स्टार्स भी नजर आए.