इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर दागे रॉकेट
युद्ध मॉनिटर और स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार इजरायल ने कुछ ही घंटों के भीतर सीरिया की राजधानी दमिश्क के दक्षिण-पश्चिमी इलाकों पर दूसरा मिसाइल हमला किया है. इसके पहले के हमले में दो लोगों की जान जाने की खबर आई थी. वहीं इस हमले में मौत की पुष्टि नहीं हुई है.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, युद्ध निगरानीकर्ता सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बुधवार को बताया कि इजराइल ने ईरानी मिलिशिया से संबंधित साइटों को निशाना बनाया है. नए हमले में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इसके अलावा ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह के अनुसार, इजराइली सेना द्वारा दागे गए रॉकेट के गोले दमिश्क के पश्चिमी ग्रामीण इलाके में गोलान हाइट्स की सीमा के पास बीट जिन में गिरे.
सीरिया में सरकार समर्थक मीडिया, शाम एफएम रेडियो ने कहा कि एयर फोर्स ने दमिश्क के दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी ग्रामीण इलाकों में मिसाइल द्वारा किए गए हमलों को रोका है. इसके अलावा दक्षिणी सीरिया के माउंट अल-शेख में भी इजरायली रॉकेट के हमले की सूचना मिली है. दमिश्क के पश्चिम स्थित माजेह में मिसाइल हमले के प्रत्यक्षदर्शियों ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि जब इजरायली हमला हुआ, तो भूकंप जैसी गड़गड़ाहट की आवाज सुनी गई.
इस घटना से पहले बुधवार को इजरायल ने दमिश्क के काफर सौसा पड़ोस में एक आवासीय इमारत पर मिसाइल से हमला किया था. इस हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई. सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. कहा गया कि काफर सौसा में हमला ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) से जुड़े लोगों को निशाना बनाकर किया गया था.