उन्नावः एटीएम से पैसे निकालने के दौरान टप्पेबाजों ने कार्ड बदल कर 22 हजार रुपये खाते से किए पार 

 

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। जनपद के  सदर कोतवाली क्षेत्र में  एटीएम से पैसे निकालने के दौरान मदद के बहाने टप्पेबाजों ने कार्ड बदल कर 22 हजार रुपये खाते से पार कर दिए।मैसेज आने पर टप्पेबाजी की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए।पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।   जानकारी के अनुसार सफीपुर  कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी शिवकुमार पुत्र भैयालाल ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र कृष्णा 20 फरवरी को सदर कोतवाली के कब्बाखेड़ा स्थित उन्नाव मेडिकल सेंटर के सामने एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था।

कई प्रयास के बाद पैसे नही निकल सके।इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और मदद करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकालने का प्रयास किया।तकनीकी खराबी बताकर एटीएम कार्ड लौटा कर युवक चले गए। कुछ देर बाद कृश्णा के मोबाइल पर आए एक के बाद तीन मैसेज में 22 हजार रकम खाते से निकलने की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए।उसने जब कार्ड चेक किया तो वह दूसरा था।शिकायत पर एसपी ने फुटेज के आधार पर जांच कर कार्यवाही का भरोषा दिया है।