बड़ी भोली और बड़बोली है कर्पूरी जी की जाति
आज कर्पूरी जी की जाति के लोग भले ही उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न मिलने पर फूले नहीं समा रहे हो या भारत रत्न देने वाली वर्तमान सरकार का गुणगान कर रहे हो लेकिन आजादी के पिचहतर साल बाद भी शासन सत्ता में हिस्सेदारी न मिलने के बाबजूद विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा कही ओबीसी मोर्चा तो कहीं छोटे छोटे पद दिए जाने पर एक दूसरे को दी जा रही
शुभकामनाएं इस बात का पक्का सबूत है कि कर्पूरी जी जाति के लोग भले ही बड़बोले हो लेकिन भोले भी कम नहीं है हालांकि इस समय मैं लखनऊ के मेदांता अस्पताल में लीवर ट्रांसप्लांट पर जांच कराने व स्पेशलिस्ट से डिस्कशन के लिए बैठा हूं नम्बर आने में देर दिखाई पड़ी तो सोचा फिर लिख सकूं या न लिख सकूं तो समय का सदुपयोग करते हुए सामाजिक चिंता में कहना चाहता हूं कि आप लोग भले ही मेरी स्पष्टवादिता पर गुस्सा करते रहे लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कर्पूरी जी को भारत रत्न मिलने से सैन सविता समाज के लोग ऐसे खुश हो रहे हैं जैसे घर बैठे बिठाये धन धरती शिक्षा सम्मान सब कुछ मिल गया हो जबकि भारत रत्न देने वाली सरकार प्रशंसा की पात्र तो है लेकिन सैन सविता समाज के लोगों को समझना चाहिए की कर्पूरी जी ऐतिहासिक पुरुष थे ईमानदारी और सादगी उनकी रगो में बसी थी परंतु दुर्भाग्य है कि जिस कर्पूरी जी को देशभर में समस्त ओबीसी ही नहीं गरीबो का हमदर्द माना जा रहा था केवल सैन सविता नंद समाज की खुशी का और उनके नाम पर चंदा इकठ्ठा करने का सामान बनकर रह गया ,लेकिन उनके रहते भी समाज का कोई व्यक्ति विधायक सांसद नहीं बन सका था यही हाल अन्य दलों का है मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जब तक सैन सविता सहित समस्त ओबीसी समाज के लोगों की सत्ता में जनसंख्या अनुपात से भागीदारी नहीं होगी तब तक इस समाज का कुछ नहीं हो सकता। इतना ही बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा लिखित भारत के संविधान में बनाई गई आरक्षण व्यवस्था को वास्तविकता में रखकर निजीकरण में ही नहीं अब तक सभी आयोगों द्वारा दी गई रिपोर्ट को ईमानदारी से लागू करना होगा और राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को भी अपनी पार्टी में सभी जातियों को जनसंख्या अनुपात में प्रत्याशी घोषित करना होगा तभी चाहें कर्पूरी ठाकुर या अन्य ऐतिहासिक राजनेता उनका सपना साकार हो सकेगा यदि मेरे विचार से मानें सभी दलों को मान्यवर कांशीराम जी के रास्ते पर चलकर सभी जातियों में सत्ता की भूख मिटानी होगी वरना सत्ताशीन होने के चक्कर में नवगठित राजनीतिक दलों की संख्या तेजी से बढ़ती जाएगी भारत रत्न देने या मंदिर निर्माण से किसी समाज का भला नहीं हो सकता और न देश चलाया जा सकता है भारत रत्न देना लेने वाले के व्यक्तित्व पर निर्भर करता है और ऐतिहासिक पुरूषों को भारत रत्न देना सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन देश और समाज का विकास करने के लिए सरकार हो या राजनीतिक दल सभी को सामाजिक भेदभाव का त्याग कर धन धरती शिक्षा सम्मान देना चाहिए वरना ये भोले भाले बड़बोले समाज के लोग बड़ी-बड़ी बातें करने में मस्त हैं तथा ईमानदारी से भारत रत्न देने वाली सरकार का गुणगान कर रहे हैं जिसकी वर्तमान सरकार हकदार भी है लेकिन सरकार को चाहिए कि वह कर्पूरी जी को भारत रत्न देने के साथ-साथ कर्पूरी ठाकुर फार्मूला भी लागू करने का काम करें और भाजपा सपा बसपा कांग्रेस सहित सभी दलों को चाहिए की वह जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी को आधार बनाकर प्रत्याशी बनाने की घोषणा करें जब तक कर्पूरी ठाकुर फार्मूला और प्रत्याशी चयन लागू नहीं होता है तब तक वंचित जातियों सहित सैन सविता समाज के लोगों को कोई लाभ मिलने वाला नहीं है। और यदि मिला भी तो ओबीसी में आने वाली बाहुबली जातियां पूरा हिस्सा डकारती रहेगी। मुझे क्या मैं तो वास्तविकता को आधार मानकर निकला था लेकिन बिमारी ने ब्रेक लगा दिया, हालांकि मेरी भी एक सीमा है स्वस्थ होकर एक बार और प्रयास करूंगा वरना वंचित समाज के लोगों का यही हाल रहा तो मैं भी राजनीति करनी हुई तो अवसर वादी वरना अखबार वादी बनकर वापिस लौट सकता हूं हालांकि मुझे उम्मीद है कि वंचित समाज में सत्ता के प्रति तेजी से जागरूकता पनप रही है परंतु अफसोस है कि अपने लोग आजादी का लम्बा समय बीतने के बावजूद भी उन्हीं दलों से उम्मीद लगाए बैठे हैं जिन्होंने कभी इन पर रहम नहीं किया यदि इनके अंदर संविधान की शपथ लेने के बाद न्यायिक सोच होती तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि देशभर में अपने समाज के कम से कम 100 विधायक होते इसलिए समाज के लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं की बड़ी-बड़ी बातें ना करके जमीनी बात करें और सच्चाई पर पर्दा न डालकर अपनी हिस्सेदारी मजबूत करें, तभी आप लोग समाज के वास्तविक चिंतक कहला सकते हैं। वरना सभी जानते हैं कि चुनाव पांच साल में आते हैं जो काफी लम्बा समय होता है जबकि सैन सविता समाज के मात्र सौ लोग हिस्सेदारी लेने में जुट गए तो पाल प्रजापति सैनी कश्यप बढई सहित सभी अतिपिछड़ी जातियां भी साथ में खड़ी होकर जो देश की राजनीति में नया अध्याय लिख सकेंगी ।
विनेश ठाकुर ,सम्पादक
विधान केसरी, लखनऊ