Sonebhadra: शक्ति वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह व एनजीवो सम्पर्क तथा एनजीवो सम्मेलन स्वामी प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ।

दिनेश पाण्डेय: भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र महिला मोर्चा द्वारा आयोजित शक्ति वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह एवं एनजीवो सम्पर्क तथा एनजीवो सम्मेलन स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह राबर्ट्सगंज मे सम्पन्न हुआ जिसमे बतौर मुख्यअतिथि राज्यसभा सांसद रामशकल व विशिष्ठ अतिथि के रुप जिला प्रभारी अनिल सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल मौजूद रहे। बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि रामशकल ने कहा कि देशभर में चलाए जा रहे शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत हम स्वयं सहायता समूह और एनजीओ द्वारा दी गई योजनाओं के बारे में अवगत करा रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से सिलाई, बुनाई, कढ़ाई, मंगोड़ी बनाना, पापड़ बनाना आदि कार्य सिखाए जाते हैं, अंत्योदय हमारा अंतिम लक्ष्य है। हमारी सरकार वसुधैव कुटुम्बकम के मंत्र पर आगे बढ़ रही है और इसको साकार करने की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने आसपास के व्यक्तियों को किस तरह सहारा देते हैं? यही हमारी संस्कृति की विशेषता भी है।
विशिष्ठ अतिथि जिला प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि अंत्योदय और गरीब कल्याण के लक्ष्यों को हासिल करने में महिला स्व सहायता समूहों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी महिला सशक्तीकरण के माध्यम से इन लक्ष्यों को हासिल करना चाहती है, साथ ही साथ एनजीवो द्वारा भी समाज के हर क्षेत्र मे अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने व उनके सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रहे है इसलिए आज सरकार द्वारा सभी एनजीवो व स्वयं सहायता समूहों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने कहा कि स्व सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का पवित्र काम हो रहा है, ये समूह बहनों के जीवन में उजाला ला रहे हैं, और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार तो बहनों के जीवन को बदलने के लिए काम कर ही रहे हैं, आज जो स्व सहायता समूह बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए छोटे-छोटे प्रयास कर रहे हैं, कल वो फैक्ट्रियों के संचालन जैसे बड़े काम भी करेंगे। लेकिन हमें षडयंत्रों और दुष्प्रचार से सतर्क रहकर काम करना है। कई ताकतें हमें भटकाना चाहती हैं, बहनों के विकास में रोड़े अटकाना चाहती हैं, हमें लड़ाना और फूट डालना चाहती हैं। हमें इनसे बचते हुए लगातार आगे बढ़ना है।इस मौके पर कृष्ण मुरारी गुप्ता,मीनू चौबे,प्रमिला जायसवाल,बलराम सोनी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।