बीसलपुर: रामलला की शोभायात्रा के साथ घट घट वासी का विशाल सत्संग हुआ प्रारंभ
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। बरेली के संत विष्णु हरि घट घट वासी का चार दिवसीय विशाल सत्संग नगर के रामलीला मैदान में प्रारंभ हो गया है। उनके अनुयायियों ने नगर में रामलला की शोभायात्रा धूमधाम से निकली। जिसका जगह-जगह पुष्प बर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। सोमवार को श्री विष्णु हरि घट घट वासी सेवा ट्रस्ट से जुड़े सैकड़ो की संख्या में अनुयायी रामलीला मैदान में एकत्र हुए। यहां से रामलला की शोभायात्रा आगे बड़ी। अनुयायी अपने हाथों में पताका लेकर भगवान राम की जय जय कार करते हुए चल रहे थे। यात्रा रामलीला मेला मैदान से शुरू होकर बारह, पत्थर चैराहा, बस अड्डा चैराहा, कोतवाली रोड, अस्पताल चैराहा, नगर पालिका चैराहा, मुख्य बाजार सहित विभिन्न मार्गों से होती हुई रामलीला मेला मैदान में जाकर संपन्न हो गई।
यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। मेला ग्राउंड में यात्रा के समापन होने पर विष्णु हरि घट घट वासी ने सत्संग को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि परमात्मा की भक्ति करने से ही करण खंड में बसेरा उनकी भक्ति करण खंड में बसी है। मोक्ष की प्राप्ति संभव है। मनुष्य को अपने कर्मों का फल इसी जन्म में भोगना होगा। इसलिए बुराइयों दुराचारियों से दूर रहकर हमें सत्य की राह पर चलना चाहिए। उन्होंने विष्णु हरि की भक्ति करने का संकेत दिया। इस मौके पर संस्था के सुरेश शर्मा, मंजू देवी, सुंदरलाल, सुशीला देवी, अशोक कुमार, बाबूराम, विष्णु दयाल, राजवीर, मोहन स्वरुप गंगवार, गजेन्द्र पाल मौर्य, तेजपाल गंगवार, अनीता गंगवार, देवकी नंदन, प्रदीप कुमार, सतीश गंगवार, शेष कुमार भारद्वाज, राकेश कुमार, परमेश्वरी दयाल शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में अनुयाई मौजूद रहे।