अमेठीः अन्नदाताओं को आज मिलेगी किसान सम्मान निधि की16 वीं किस्त
विधान केसरी समाचार
अमेठी। सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि की शुरूआत की है। जिसके तहत अन्नदाताओं को आज किसान सम्मान निधि की 16 वीं किस्त का तोहफा मिलने जा रहा है। इसके लिए जिले में 2,07,781 लाख किसानों का डाटा डीबीटी पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसानों के खातों में सम्मान निधि के तहत दो हजार रुपये की किस्त भेजने की शुरूआत करेंगे। किसानों को खेती के दौरान खाद-बीज सहित अन्य समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रधानमंत्री ने 24 फरवरी 2019 को किसान सम्मान निधि योजना शुरुआत की थी। जिसके तहत साल भर में तीन बार दो-दो हजार रुपये अन्नदाताओं के खातों में धनराशि भेजी जाती है। जिले में 3,33,534 किसान पंजीकृत हैं। ईकेवाईसी करा चुके किसानों को योजना का लाभ दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खातों में भेजी जाएगी धनराशि
किसानों को योजना का लाभ दिलाने के लिए कृषि विभाग की तरफ से अभियान चलाकर ईकेवाईसी, लैंड सीडिंग सहित अन्य प्रक्रियाएं पूर्ण कराई गई थी। इसके साथ ही किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए समय समय पर जागरूक भी किया गया है। जिले में 1,10,563 किसानों को 15 वीं किस्त का लाभ दिया गया था। वहीं इस बार फरवरी में मिलने वाली 16 वीं किस्त के लिए 2,07,781 किसानों का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। 28 फरवरी को प्रधानमंत्री के शुभांरभ के उपरांत किसानों के खातें में दो हजार रुपये की धनराशि खातों में भेजी जाएगी।
पीएम मोदी का होगा लाइव प्रसारण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले की सभी ब्लाकों में किया जाएगा। इसके लिए विभाग की तरफ से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
आज मिलेगी धनराशि
किसानों को शत प्रतिशत योजना का लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाकर किसानों की ईकेवाईसी कराई गई है। इसके साथ ही उन्हें समय समय पर जागरूक भी किया गया। बुधवार को किसानों के खाते में 16 वीं किस्त की धनराशि भेजी जाएगी।
रविकांत सिंह, उपकृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी