मीरगंज: लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आईजी डॉ राकेश सिंह ने जनपद प्रभारियों के साथ की मीटिंग

 

विधान केसरी समाचार

मीरगंज।  आई जी बरेली डॉ राकेश सिंह के द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय जनपद बरेली पर बरेली परिक्षेत्र के जनपद प्रभारियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में  समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

मतदान केन्द्र पर निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरुप पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाये व मतदान केन्द्रों पर संचार व्यवस्था पूर्ण करा ली जाये। निर्वाचन की तैयारियोंध्निर्वाचन के दौरान अन्य विभागों से भी समन्वय स्थापित करते हुये अधीनस्थ अपर पुलिस अधीक्षकध्पुलिस उपाधीक्षक द्वारा एडीएमध्एसडीएम के साथ संयुक्त रुप से समस्त मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन की कार्यवाही सम्बन्धित थाना प्रभारियों द्वारा राजस्व विभाग के कर्मचारियोंध्अधिकारियों के साथ शीघ्र पूर्ण करा लिया जायें। साथ ही मतदान केन्द्र के भवन के सभी खिडकी,दरवाजेध् वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण कर लिया जाये तथा मतदान केन्द्र के आस-पास अनावश्यक वस्तु जैसे ईट,पत्थर इत्यादि एकत्र न हो यह भी सुनिश्चत किया जाये।

जनपदों में चुनाव के दृष्टिगत घुडसवार पुलिस,ड्रोन कैमरा,डिजिटल कैमरा,वीडियो कैमरा, बॉडी वार्न कैमरा, सीसीटीवी कैमरा, रिवर बोट, शस्त्र व दंगा निरोधी उपकरण आदि संसाधनों की उपलब्धता पूर्ण करा ली जाये। चुनाव के दृष्टिगत आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों/हिस्ट्रीशीटर/ड्रग माफिया/शराब माफिया आदि के सत्यापन की कार्यवाही समय से पूर्ण कराकर सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक/निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।

बरेली परिक्षेत्र में लगने वाले अन्तर्राष्ट्रीय/अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थापित पुलिस चैक पोस्ट/बैरियर/बार्डर चैकी पर विशेष निगरानी रखते हुये प्रभावी सुरक्षा व संचार प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाये।लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्र सत्यापनध्शस्त्र जमा करने का भी निर्देश दिया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सतत निगरानी रखी जाये व सोशल मीडिया पर चुनाव संबंधी आपत्तिजनक पोस्ट होने पर त्वरित संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करायी जाये।