बीसलपुरः एनएसएस शिबिर मेें नायब तहसीलदार ने दी मतदान के प्रति जानकारी
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वितीय के सात दिवसीय विशेष दिन शिविर के षष्ठम दिन का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना व लक्ष्य गीत से किया गया। सरस्वती टोली ने शिविर स्थल की साफ सफाई की और अहिल्याबाई टोली ने भजन की व्यवस्था की। तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं ने ग्राम महावा में विशेष जानकारी एकत्रित की और लोगों से बातचीत की। राइजिंग स्टार और रानी अवंतीबाई टोलियों ने प्राथमिक विद्यालय महावा में पेंटिंग की। कस्तूरबा टोली ने भोजन की व्यवस्था की तथा अन्य श्रमदान सत्र में स्वयं सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत ग्राम वासियों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए रैली निकाली। इसके साथ ही स्वयं सेविकाओं के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बौद्धिक सत्र में नायब तहसीलदार बीसलपुर एवं बिलसंडा ने स्वीप अभियान के अन्तर्गत स्वयं सेविकाओ को मतदान के प्रति जागरूकता हेतु चैपाल लगाई। बौद्धिक सत्र में ही थाना बीसलपुर से विनोद कुमार अपराध निरीक्षक, शरीफ अहमद, संजीव कुमार, मधु, अपराध निरीक्षक थाना बीसलपुर ने महिला सुरक्षा व साइबर क्राइम पर जानकारी दी। शिविर में आज मतदान से संबंधित पोस्टर भी बनाये। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से महाविद्यालय के संरक्षक प्रो सुशील कुमार, एनएसएस नोडल डॉ सुनीत कुमार साहनी, डॉ विकास प्रधान, डॉ विचित्र कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ महेश बाबू, डॉ पवन त्रिवेदी, डॉ पूर्णिमा भारद्वाज, डॉ रजत गंगवार एवं तनय माइकल शाह सहित कार्यालय अध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्थित रहे। शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र पाल ने किया। सभी कार्यों में सर्वेश ने सहयोग किया।