बीसलपुर: बिन गुरु के मनुष्य की नैया नहीं हो सकती पार- घट घट वासी

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। रामलीला मैदान में चल रहे ओम हरि विष्णु घट घट वासी के चार दिवसीय सत्संग के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया तथा गरीब, बिकलांग लोगों को एक हजार कम्बल वितरित किये गये। कम्बल मिलने के बाद गरीबों ने ओम हरि विष्णु घट घट वासी के चरणों को स्पर्श किया।

बीसलपुर के रामलीला मैदान में संत समागम ओम हरि विष्णु घट घट वासी का चार दिवसीय सत्संग चल रहा था। समापन अवसर पर उन्होंने विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें सुबह से ही भक्तों ने प्रसाद ग्रहण करना चालू कर दिया। भंडारा देर शाम तक चलता रहा। ओम हरि विष्णु घट घट वासी ने सत्संग के समापन अवसर पर गरीब, बिकलांग भक्तों को एक हजार कम्बल वितरित किये। इसके बाद सत्संग का आयोजन किया। सत्संग सुनाते हुए कहा कि गुरु के बिन मनुष्य अधूरा है। हर व्यक्ति को गुरु बनाना चाहिए। जिससे उसकी नैया पार हो सके। मनुष्य को माया मोह त्याग कर भक्ति करनी चाहिए। सबसे बड़ी भक्ति माता पिता के चरणों में है। जो व्यक्ति अपने माता पिता की सेवा करता है।

उसे हमेशा स्वर्ग का रास्ता खुला मिलेगा। जो लोग अपने माता पिता को दुखी करते हैं उन्हें जीवन में काफी कठिनाइयां झेलनी पड़ती है और अंत में उसे नर्क में जाना पड़ता है। 24 घंटे में एक बार समय निकालकर भजन करना जरुरी है। मनुष्य पूरे दिन काम करता है भजन करने से उसके मन को शांति मिलती है। इस मौके पर संस्था के सुरेश शर्मा, मंजू देवी, सुंदरलाल, सुशीला देवी, अशोक कुमार, बाबूराम, विष्णु दयाल, राजवीर, मोहन स्वरुप गंगवार, गजेन्द्र पाल मौर्य, तेजपाल गंगवार, अनीता गंगवार, देवकी नंदन, प्रदीप कुमार, सतीश गंगवार, शेष कुमार भारद्वाज, राकेश कुमार, परमेश्वरी दयाल शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में अनुयाई मौजूद रहे।