प्रतापगढः मोना के नेतृत्व में तेजी से जारी रहेगा रामपुर खास में सुदृढ़ विकास-प्रमोद तिवारी
विधान केसरी समाचार
लालगंज/प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शनिवार को कैम्प कार्यालय पर लोगों से मुलाकात कर क्षेत्रीय विकास मे सहयोग मांगा। उन्होने क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा पेयजल, बिजली तथा सड़क व अन्य जरूरी विकास से जुडी योजनाओं में भी कार्यकर्ताओ से गुणवत्ता व पारदर्शिता पर नजर रखने को कहा। इसके पहले राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का तहसील गेट पर अधिवक्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व उपाध्यक्ष लाल विनोद सिंह की अगुवाई मे सैकेडो अधिवक्ताओं को प्रमोद तिवारी का माल्यार्पण कर स्वागत करते देखा गया। वह तहसील सभागार में राष्ट्रीय एकता महोत्सव की तैयारी बैठक के तहत यहां पहुंचे थे। वकीलों से भी बातचीत करते हुए सांसद प्रमोद तिवारी ने न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में बार और बेंच में समन्वय पर जोर दिया। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने धधुआ गाजन तथा संगम चैराहे पर भी लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलछेम लिया। इस मौके पर लालगंज प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज, केडी मिश्र, सभासद दारा सिंह, सभासद सोनू शुक्ला, आनन्द पाण्डेय, प्रीतेन्द्र ओझा आदि रहे।