एलेक्सी नवलनी की मौत से खफा कनाडा ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध

 

कनाडा की सरकार ने रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों की घोषणा की है. हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर प्रतिद्वंदी एलेक्सी नवलनी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

नवलनी की मौत पर उनके परिवार के साथ-साथ पश्चिम देशों का मानना है कि इस घटना को अंजाम पुतिन के इशारों पर दिया गया है. इसी वजह से अमेरिका समेत कई देशों ने रूस पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं.

कनाडा ने नवलनी की मौत पर रविवार (03 मार्च 2024) को रूस के खिलाफ कुछ नए प्रतिबंधों की घोषणा की. कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “नवीनतम प्रतिबंधों में 6 रूसी अधिकारियों को निशाना बनाया जाएगा. इसमें रूस के अभियोजन, न्यायिक और सुधारात्मक सेवाओं के वरिष्ठ अधिकारी और उच्च पदस्थ कर्मचारी शामिल हैं.”

रूस में नवलनी के पार्थिव शरीर को लेकर लंबे समय तक उठापटक चलती रही. इस बीच शुक्रवार (01 मार्च 2024) को उन्हें मॉस्को में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. नवलनी को श्रद्धांजलि देने के लिए वहां भारी संख्या में भीड़ देखी गई. इस दौरान कुछ लोगों को उनके समर्थन में नारे लगाते हुए और मौजूदा सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए भी देखा गया.

नवलनी की कब्र पर उनके समर्थकों ने फूल और मालाएं चढ़ाईं. इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने कहा, ”हम तुम्हें कभी नहीं भूलेंगे. हमें माफ कर दीजिए.” कुछ लोगों को नवलनी की मौत का जिम्मेदार पुतिन को ठहराते हुए देखा गया. लोगों ने ‘अब युद्ध नहीं’ और ‘हम माफ नहीं करेंगे’ के जमकर नारे लगाए.

नवलनी की पत्नी यूलिया भी अपने पति के हत्या का आरोप लगातार पुतिन पर लगा रही हैं. उनका कहना है कि वह शांत नहीं रहने वाली हैं और रूस में जारी नवलनी के संघर्ष को आगे लेकर जाएंगी.