बीसलपुर: किसानों पर अत्याचार बर्दास्त नहीं किया जायेगा- हरिओम
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। किसान कल्याण महासंघ किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंप कर मांगे पूरी किये जाने की मांग की। मांगे पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल किए जाने की चेतावनी दी।
किसान कल्याण महासंघ (किसान यूनियन) के युवा प्रदेश अध्यक्ष हरिओम सिंह चैहान के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील कार्यालय जा धमके। जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महिपाल सिंह को सौंप कर कहा है कि 2 व 3 मार्च को तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश ने किसानों की गेहूं, सरसों व लाही फसल को चैपट कर दिया है।
किसानों की फसल की सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जाए। 15 दिन के अंदर किसानों को उनकी फसलों का उचित मुआवजा नहीं दिलाया जाता है तो किसान कल्याण महासंघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनता के साथ तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह, गुरपेज सिंह, कमला देवी, कन्या देवी, माया देवी, अजय गंगवार, कमल, संतोष कुमार वर्मा एडवोकेट सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।