बीसलपुर: एसडीएम व सीओ ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ली बैठक

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराये जाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। एसडीएम व सीओ ने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बीसलपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सजग है। चुनाव आयोग किसी भी दिन लोकसभा चुनाव कराये जाने की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इसको देखते हुए संबेदनशील व अतिसंबेदनशील बूथों पर कड़ी व्यवस्था की जा रही है। एसडीएम महिपाल सिंह व सीओ विकास चैधरी ने तहसील सभागार में चुनाव में लगाये गये ेक्टर मजिसट्रेट व उसके साथ पुलिस के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। संबेदनशील बूथों, डाक मतपत्रों के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया। एसडीएम ने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराना हम सबका पहला लक्ष्य होना चाहिए।