झूठ बोलकर किया जा रहा सेना में भर्ती, झांसे में न आएं-एस जयशंकर
भारत सरकार ने रूस में काम करने के लिए ठगे गए भारतीय नागरिकों के मामले को सख्ती से उठाया है. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि रूस से लगभग 20 भारतीयों ने हमसे संपर्क किया है, जो भारत लौटना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें कथित तौर पर इस मानव तस्करी रैकेट में धोखा दिया गया था.
विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया, ‘उन्हें झूठ बोलकर धोखे से ले गए हैं. ये मानव तस्करी का मामला है. इस मामले में सीबीआई ने कुछ रेड की हैं. हम लोगों से अपील करते हैं कि वो किसी तरह के झांसे में न आएं.’