Sonebhadra: बिना परमिट की गिट्टी लदी 02 ट्रक को बरामद कर मौके से 01 अभ्युक्त को किया गया गिरफ्तार।

दिनेश पाण्डेय: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्वेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, शिवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत, रात्रिगश्त के दौरान खनिज विभाग की मदत से 02 ट्रक वाहन सं0 UP65GT 3352 जिसका चालक मौके से फरार हो गया तथा वाहन सं0 UP65GT 3356 का चालक मनोज यादव पुत्र गणेश यादव निवासी भभौरा थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 32 वर्ष को समय लगभग 01.30 बजे आरटीओ आफिस के पास से गिरफ्तार किया गया उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 169/2024 धारा 186, 279, 379,411 व 3 सार्वजनिक लोक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम व 4/21 खान खनिज अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय भेजा गया।