अमेठीः होली पर्व पर खाद्य सुरक्षा विभाग की हुई छापेमारी
विधान केसरी समाचार
अमेठी। होली के पर्व पर लगातार छापेमारी कर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा संदिग्ध खाद्य सामग्री के नमूने भरे जा रहे हैं। 18 मार्च से चलाये जा रहे विशेष अभियान में अब तक खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा रामगंज और जगदीशपुर से मैदा के दो नमूने लिए गए हैं। मुसाफिरखाना और अमेठी तहसील में खोया भट्ठीयों और कारोबारियों से खोये के चार नमूने लिए गए हैं। गौरीगंज और इन्हौना से बेसन के दो नमूने लिए गए हैं। इसके अलावा एक बर्फी का नमूना सेमरौता से, पनीर का नमूना अहोरवा भवानी से और रंगीन कचरी का नमूना अमेठी से लिया गया है।
अमेठी बाजार में ही रंगीन कचरी का नमूना लेते वक्त एक खाद्य कारोबारी द्वारा कचरी सड़क पर फेंक दी गई, जिसके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संस्तुति प्राप्त होने पर धारा-62 अंतर्गत कार्यवाही खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की जाएगी। इसी क्रम में आज भी खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा छापेमारी की गई और रामगंज से गुझिया का एक नमूना और ढेमा बाजार से मिल्क केक का एक नमूना लिया गया है। टीम मे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिन्हा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोशन सिंह, रश्मि प्रभा, रमा शंकर पटेल एवं सिद्धार्थ कुमार सम्मिलित हैं।