भाजपा उम्मीदवार सर्वेश सिंह ने कराया नामांकन
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत तमाम भाजपाई हुए शामिल
- भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई नामजदगी
सनेश ठाकुर
मुरादाबाद (विधान केसरी)। आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ भाजपा के उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह नामांकन कराने कलेक्ट्रेट पहुंचे और निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र पेश किया। नामांकन कक्ष में उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, एमएलसी जयपाल व्यस्त, विधायक रितेश गुप्ता उपस्थित रहे।
गौरतलब हो कि कई दिनों की उठापटक के बाद भाजपा ने सर्वेश सिंह के नाम की दो दिन पहले ही घोषणा की थी और आज उन्होंने अपना पर्चा दाखिल कर दिया। नामांकन प्रक्रिया में भाजपा के तमाम पदाधिकारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी उपस्थित रहे।
सर्वेश सिंह ने महानगर में एंट्री करते ही दो टूक कह दिया था कि वह 26 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। साथ उन्होंने कहा था कि उनका मुकाबला इस बार किसी से नहीं है और वह डेढ़ लाख से अधिक वोटो से जीतेंगे। पहले चरण के चुनावों में 27 मार्च को नामांकन प्रक्रिया की लास्ट डेट है। ऐसे में सभी प्रमुख प्रत्याशीयों की आज ही नामांकन कराने की संभावना हैं। मुरादाबाद सीट पर भाजपा के सर्वेश सिंह ने मंगलवार सुबह करीब 11:10 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । उनके साथ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, नगर विधायक रितेश गुप्ता, महापौर विनोद अग्रवाल, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त समेत अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
वही दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. एसटी हसन और बसपा के प्रत्याशी इरफान सैफी की भी भी आज ही नामांकन कराने की संभावना है। चूंकि अभी प्रमुख दल के किसी प्रत्याशी ने नामांकन नही कराया है इसलिए कलेक्ट्रेट पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रत्याशियों के समर्थक आपस में न टकराएं इसके लिए प्रत्याशियों को बारी-बारी से कलेक्ट्रेट में एंट्री दी जाएगी। जब एक प्रत्याशी नामांकन कराकर निकल जाएगा, उसके बाद दूसरा प्रत्याशी कलेक्ट्रेट में दाखिल होगा। डीएम (जिला निर्वाचन अधिकारी) मानवेंद्र सिंह के साफ निर्देश है कि केवल प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक ही कलेक्ट्रेट तक आएं। बाकी समर्थकों को कलेक्ट्रेट तक आने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक का वाहन भी कलेक्ट्रेट में लाना प्रतिबंधित हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कलेक्ट्रेट से पहले जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई हैं। इन बैरिकेडिंग्स पर भारी तादाद में फोर्स तैनात की गई है। इस बीच पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर भी बारीक नजर बनाए हुए है। ताकि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट को ट्रेस करके उस पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।