तिलोईः नशा कारोबारी गिरफ्तार, 14 ग्राम स्मैक बरामद
विधान केसरी समाचार
तिलोई/अमेठी। कोतवाली मोहनगंज की चैकी शंकरगंज पुलिस ने एक नशा कारोबारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 14 ग्राम स्मैक बरामद किया है।जिले में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत देखभाल क्षेत्र,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान चैकी इंचार्ज शंकरगंज इंग्लेश तिवारी,हेड कांस्टेबल अरविंद प्रताप सिंह, कांस्टेबल विनय सिंह,अंशुल कुशवाहा ने नशा कारोबारी सद्दाम उर्फ मुन्ना खान पुत्र जाकिर(35 वर्ष )निवासी पूरे गुलजार मजरे दक्खिनगांव थाना जामो अमेठी को क्षेत्र के पूरे शिवगुलाम तिवारी नहर साइफन तिराहा के पास से गिरफ्तार किया है।तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने सद्दाम के कब्जे से 14 ग्राम स्मैक बरामद किया है। पुलिस ने नशा कारोबारी सद्दाम को एनडीपीएस एक्ट की धारा में निरूद्ध कर जेल भेज दिया है।