प्रतापगढः अलर्टः नवरात्र व रमजान के मद्देनजर पुलिस अलर्ट, थाने पर पीस कमेटी की बैठक

विधान केसरी समाचार

कोहड़ौर/प्रतापगढ़। जनपद की कोहड़ौर पुलिस चैत्र नवरात्र एवं रमजान के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरी तरह अलर्ट है। उसी क्रम में सोमवार को दोपहर में एसओ कोहड़ौर प्रीति कटियार के नेतृत्व में थाने पर पीस कमेटी की बैठक की गयी। बैठक के दौरान एसओ द्वारा लोगों से आपसी सौहार्द और मेलजोल के साथ दोनों त्योहारों को मनाने की अपील की गई। एसओ प्रीति कटियार ने कहा कि आप लोग नवरात्र और रमजान पर्व को शांतिपूर्वक मनाएं। शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

इसके साथ ही बताया कि अफवाह फैलाने और अराजकता करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है किसी भी प्रकार के भड़काऊ पोस्ट या अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही एसओ ने उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से भी लोगों को अवगत कराया। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद व उनके प्रतिनिधि किशन सोनी, सभासद अजीमुल्ला, सभासद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश पाठक, सन्तोष दूबे, व्यापार मंडल अध्यक्ष नितिन जायसवाल, महामंत्री पवन कुमार, सतीश उमरवैश्य, प्रधानपति महेन्द्र पाण्डेय, शिक्षक भानुप्रकाश द्विवेदी,रंगबहादुर सिंह,उदयराज यादव, शम्भू यादव समेत क्षेत्र के संभ्रांत व वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।