अमेठीः प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर मे नही है शौचालय 

 

विधान केसरी समाचार

अमेठी। जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्रामसभा सोनाली कनू के प्राथमिक विद्यालय तिवारी पुर में शौचालय व्यवस्था नहीं है ।कहने के लिए एक निष्प्रयोज शौचालय बना हुआ है लेकिन संचालित नहीं है।इस विद्यालय में केवल महिला अध्यापक है ।इस विद्यालय में आज तक चाहरदीवारी भी नहीं है।वहीं इसी परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र बना है जो एक ढांचा के रूप में पड़ा है।इस विद्यालय में कायाकल्प योजना का मजाक बनाया गया है। सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन के तहत बहुत पैसा खारिज किया है ।

लेकिन विकास खंड व विभाग की अनदेखी का कारण यह है कि आज भी यहां शौचालय संचालित नहीं है। महिला अध्यापक के साथ बच्चों को भी शौचालय संचालित न होने से समस्या हो रही है।खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिव पूजन भारतीय ने बताया कि कायाकल्प के तहत विद्यालय की रंगाई पुताई की जा रही है रही शौचालय की बात तो जांच करके शौचालय निर्माण कराया जाएगा।वहीं खंड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर शशांक मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में अभी आया है जांच करके शौचालय जल्द से जल्द संचालित कराया जाएगा।