दिनेश पाण्डेय: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे आगामी त्यौहार व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध व अपराधियों पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सुकृत नहर पुलिया के पास से एक टैंकर संख्या UP 45 D 8344 डीजल संदिग्ध पाये जाने पर जिला पूर्ति निरीक्षक राबर्ट्सगंज को रिपोर्ट प्रेषित किया गया उक्त रिपोर्ट के आधार पर उक्त टैंकर की जॉच हेतु पूर्ति निरीक्षक राबर्ट्सगंज की जाँच में 1.टैंकर वाहन चालक अमृतलाल पुत्र स्व0 श्रीलाल नि0 बनुआडीह तहसील शाहगंज थाना खुटहन जौनपुर 2. वसीम खां पुत्र अज्ञात निवासी बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर 3. शाह आलम पुत्र श्री फरजन अली निवासी चितविश्राम थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर 4. आमिर पुत्र नन्हे खां निवासी चितविश्राम थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा टैंकर में लगभग 6000 लीटर डीजल बिना किसी प्रपत्र के परिवहन करने पर जिला पूर्ति निरीक्षक के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 239/2024 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस टीम द्वारा शेष 02 अभियुक्तों की तलाश की जा रही है ।