बिजनौरः एमएलसी रामचंद्र प्रधान का नगीना में डेरा

 

विधान केसरी समाचार

बिजनौर । लखनऊ उन्नाव क्षेत्र के एम एल सी एवं लोकसभा चुनाव में ओबीसी मोर्चा के नगीना सुरक्षित सीट पर प्रभारी बनाएं गए रामचंद्र प्रधान ने नगीना क्षेत्र में डेरा डाल दिया है उन्होंने बुधवार गुरुवार को नजीबाबाद नगीना धामपुर नूरपुर चांदपुर विधान सभा क्षेत्रों में धूआंधार सम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी ओमकुमार को भारी मतों से जिताने की अपील की।

कई गांवों का दौरा कर मांगे वोट, बोले अति पिछड़ों की सच्ची हितैषी

नगीना लोकसभा चुनाव में प्रचार पर निकले श्री प्रधान का सैन सविता समाज के लोगो ने ही नहीं अन्य पिछड़ा वर्ग में आने वाली जातियों के नेताओं ने फूल-मालाएं पहना कर स्वागत किया जहां उन्होंने खुलें शब्दों में श्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की और उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया के नक्शे पर बड़ा नाम कमाया है जिस कारण विपक्षी बौखला कर उल्टे सीधे आरोप लगा रहे हैं जबकि मतदाता अब पूरी तरह से जागरूक होने के कारण अपना अच्छा बुरा समझता है। उन्होंने कई जगह चाय खाने के ढाबों पर रूककर भी मतदाताओं का फीडबैक लिया और फिर भाजपा व अन्य दलों में अंतर बताते हुए कहा कि मोदी जी ने जिस तरह से देश को मजबूती प्रदान की है शायद ही आजादी के बाद से अब तक कोई प्रधानमंत्री इतना मजबूत साबित हुआ हो इस लिए देश की जनता मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी सौंपने जा रही है। श्री प्रधान ने उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी जी के नेतृत्व में जहां गुंडे माफिया हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि संकट से हनुमान बचाएं,योगी जी से जान बचाएं।इस लिए उत्तर प्रदेश की जनता सभी सीटें भाजपा की झोली में डालने जा रही है जीतने वालों में ओमकुमार भी शामिल हैं और न सिर्फ व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी हैं बल्कि ईमानदारी की मिसाल भी है और सबसे बड़ी बात यह है कि वे चाहे विधायक रहे हो सांसद बनने जा रहे हो हमेशा जमीन और गांव से जुड़े रहे।एम एल सी रामचंद्र प्रधान के साथ इस चुनाव प्रचार अभियान में बिरेंद्र ठाकुर, राजू मुंशी, राजीव कुमार मंजेश ठाकुर शिवम सविता सहित दर्जनों लोग रहें और उन्होंने नगीना लोकसभा क्षेत्र के गांव भरेकी, गुनिया पुर, नजीबाबाद श्रेत्र गांव फाजलपुर, धनसीनी, मंडावली सजादपुर बाजोपुर हाजीपुर धामपुर के नौरंगाबाद शेरकोट, नूरपुर के असगरीपुर कमाला गोहावर चांदपुर के हीमपुर सुंदरपुर सहित कई दर्जन गांवों में ओबीसी मोर्चा की बैठक कर वोट की अपील की।

अलीगढ़ भी पहुंच गए प्रधान

बिजनौर की नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट पर दो दिन तक चुनाव प्रचार के पश्चात श्री रामचंद्र प्रधान कल ही अलीगढ़ में आयोजित ओबीसी मोर्चा के कार्यक्रम में जा पहुंचे और वहां लोकसभा चुनाव के लिए आयोजित बैठक में भाग लिया तथा अलीगढ़ में भी कई गांव में घूम कर भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की, उन्होंने वहां भी मोदी जी और योगी जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभी देश को डबल इंजन सरकार की ज्यादा आवश्यकता है मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं जो देश के लिए जरूरी है तथा जनता भी उन्हें मन से प्यार करती है बिना किसी भेदभाव के काम करने वाले मोदी जी ही देश के ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं आप लोगों से अपील है कि सभी लोग एक जुट होकर  अलीगढ़ के भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीता कर लोकसभा में भेजें ताकि लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी तीसरी बार शपथ ले सकें।