प्रयागराज: ग्लोबल ग्रीन्स गंगा वाणी रत्न सम्मान गायक मनोज गुप्ता को मिला
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। वैश्विक हरियाली के लिए भारत में विगत 18 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण पर कार्य कर रही बहुचर्चित संस्था ग्लोबल ग्रीन्स ने संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध उद्घोषक संजय पुरुषार्थी की अध्यक्षता में संपन्न हुए कार्यक्रम में देश-विदेश में अपनी शानदार कर्णप्रिय गायिकी से गौरवान्वित करने वाले हर दिल अजीज विख्यात गायक मनोज गुप्ता सहित आठ विभूतियों को कुलभास्कर आश्रम पी जी कालेज के सभागार में सम्मानित किया गया।
दोनो पुण्यात्माओं मनोज श्रीवास्तव एवं डाॅ पंकज श्रीवास्तव के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ । कार्यक्रम दो सत्रों में ’हम चले तेरी राह’ के शीर्षक में विभक्त था । पहले सत्र के मुख्य अतिथि थे इ.वि.वि.के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर पी.के.घोष जबकि विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हसन नकवी और अर्थशास्त्र विभाग इ. वि.वि.की वर्तमान अध्यक्ष प्रोफेसर किरन सिंह रही, जबकि दूसरे सत्र की मुख्य अतिथि उप महापौर सुनीता दरबारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता व गंगा न्याय मित्र अरुण कुमार गुप्ता रहे।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संजय पुरुषार्थी ने कहा कि मनोज मेरे अनुज मात्र ही नहीं अपितु पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में मेरे गुरु रहे हैं।
सम्मान समारोह की श्रृंखला में उदय शंकर लाल श्रीवास्तव को ष्ग्लोबल ग्रीन्स हिंदी साहित्य रत्न सम्मानष्, बृजेंद्र प्रताप सिंह को ष्ग्लोबल ग्रीन्स नदी मित्र सम्मानष्, प्रोफेसर श्रीमती सीमा सिंह को ष्ग्लोबल ग्रींस शिक्षाविद रत्न समानष्, गायक मनोज गुप्ता को ष्ग्लोबल ग्रीन्स गंगा वाणी रत्न सम्मानष्, चंद्र कुमार निषाद को ष्ग्लोबल ग्रीन्स जलीय जीव सचेतक सम्मानष्, संजीव त्रिपाठी एवं अर्चना त्रिपाठी को ष्ग्लोबल ग्रीन्स सामाजिक रत्न संयुक्त सम्मानष्, सुश्री शुभांशी को ष्ग्लोबल ग्रीन्स पर्यावरण संरक्षण नवोदित रत्न सम्मानष् एवं विभूति नारायण पांडे को ष्ग्लोबल ग्रीन्स पर्यावरण संरक्षण नवोदित रत्न सम्मानष् से विभूषित किया गया।
इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम सांस्कृतिक सचिव नीरज सिंह ने अपने भजन, सुप्रसिद्ध गायिका स्वाति निरखी एवं पलक लक्ष्मी श्रीवास्तव ने अपने गीतों एवं प्रसिद्ध नृत्यांगनाएं वर्तिका तिवारी एवं मिताली वर्मा ने गंगा गीत पर भावपूर्ण कथक नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर संस्था के महासचिव विनोद मिश्रा, संयुक्त सचिव आशीष मालवीय तथा डॉक्टर शैलेंद्र श्रीवास्तव सहित विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं, अध्यापक अध्यापिकाएं एवं संस्था के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
आए हुए अतिथियों का स्वागत संस्था के महासचिव अवधेश निषाद ने किया जबकि कार्यक्रम का मंच संचालन डा शीतला प्रसाद वर्मा और शरद कुमार मिश्रा ने किया ।