Sonebhadra News: लोकसभा चुनाव में सी-विजिल एप पर दर्ज शिकायतों का होगा शीघ्र निस्तारण-जिला निर्वाचन अधिकारी।

दिनेश पाण्डेय(मुख्यालय)

जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में चल रहे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य विभिन्न प्रकार की शिकायत करने तथा उसके निस्तारण हेतु आनलाइन सी-विजिल एप विकसित किया गया है उक्त एप पर चुनाव की घोषणा के दिनांक से मतदान दिवस तक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत अपलोड की जा सकती है, सी-विजिल एप का प्रयोग करने हेतु स्मार्टफोन गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर अपना मोबाइल नम्बर डालकर ओटीपी के माध्यम से एप में लागिन कर शिकायत दर्ज की जा सकती है सी-विजिल एप एक जी.आई.एस. आधारित एप है जिसमें साक्ष्य के तौर पर केवल लाइव फोटो, वीडियो, आडियो ही अपलोड किया जा सकता है शिकायत अपलोड होने के उपरान्त 100 मिनट के अन्दर ही शिकायत का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी द्वारा उसी एप के माध्यम से सुनिश्चित किया जाना है निस्तारण के पश्चात् विवरण शिकायत कर्ता के सी-विजिल एप पर स्वतः उपलब्ध हो जायेगा सी-विजिल एप निम्न प्रकार से प्रदर्शित होगा, आप सभी से अपील की जाती है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सम्बन्ध में आनलाइन शिकायत हेतु आयोग द्वारा विकसित सी-विजिल एप का प्रयोग करें। cVIGIL citizen App डाउनलोड करें और चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन की सूचना दें।