नगीना: मोदी योगी के राज में बदल रही देश की तस्वीर- रामचंद्र प्रधान

  • ओम कुमार की जीत को एमएलसी रामचंद्र प्रधान का तूफानी दौरा
  • नगीना लोकसभा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील
  • ग्रामीणों ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत

विधान केसरी समाचार

नगीना। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सदस्य विधान परिषद एवं लोकसभा प्रमुख रामचंद्र प्रधान ने नगीना लोकसभा क्षेत्र के दर्जनों गावों का दौरा कर ग्रामीणों से भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि विपक्ष भाजपा को हराने का कितना ही प्रयास कर ले लेकिन जनता मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले चुकी है। क्षेत्र के ग्राम हामीदपुर माखन से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करते हुए श्री प्रधान ने कहा कि लोग भ्रम पैदा करते हैं कि भाजपा सिर्फ अगड़ी जातियों का विकास करती है जबकि मोदी जी के 10 साल के कार्यकाल में जातिवाद को बढ़ावा ना देते हुए अगडे, पिछड़े, दलित सभी वर्गों का बिना किसी भेदभाव के विकास किया गया। उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर बता दिया कि पिछड़े वर्ग का अगर कोई हितैषी है तो वह सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं। राम मंदिर की लोग सिर्फ कल्पना करते थे लेकिन आज राम मंदिर का निर्माण भाजपा सरकार में संभव हो पाया है।

उन्होंने कहा कि विदेश की तर्ज पर हाईवे एवं सड़कों का निर्माण हो या 80 करोड़ देशवासियों को फ्री राशन, अस्पतालों का निर्माण हो या वंदे भारत ट्रेनों का संचालन, देश भर में बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटीज का निर्माण हो या कोविड काल में 140 करोड़ देशवासियों का एक नहीं बल्कि दो दो बार फ्री टीकाकरण सब भाजपा सरकार की वजह से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि विश्व में आज भारत का डंका बज रहा है। जो काम पूर्व की सरकारों में सपने के समान होता था वह मोदी जी ने कर दिखाया है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से हाथ उठाकर संकल्प दिलाया की भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार को भारी मतों से जीता दो इस बार 400 पार का मोदी जी का सपना सच करके दिखा दो देश विकास की पटरी पर और तेजी से दौड़ेगा यही मोदी जी की गारंटी है।

हामीदपुर माखन में उनका स्वागत करने वालों में परविंदर सिंह, खिलेंद्र सिंह, नरेंद्र शर्मा, शर्मानंद ठाकुर, सोनू सिंह, ओमप्रकाश राकेश, शिबू, नरेश ठाकुर, संजय, सुरेश सिंह, लोकेंद्र ठाकुर, अंकुश ठाकुर, ऋतिक, ललित ठाकुर, आर्यन, यशवंत सिंह, शिवम, सचिन, राजेंद्र सहित सैकड़ो ग्रामीण शामिल रहे। क्षेत्र के ग्राम भरेकी में पूर्व प्रधान डॉक्टर यतेंद्र शर्मा के आवास पर श्री प्रधान का भव्य स्वागत किया गया जहां चेतन शर्मा, राजीव ठाकुर, शिवकुमार शर्मा, रामगोपाल, गौरव शर्मा, लाला धीर सिंह, राजकुमार सिंह, ऋषिपाल सिंह,ओमपाल चैधरी, प्रियांशु कौशिक अमित गुप्ता आदि सहित सैकड़ो ग्रामीण शामिल रहे। ग्राम गुनियापुर में ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अशोक पाल, बूथ अध्यक्ष योगेंद्र कुमार, राकेश कुमार, डॉक्टर कल्याण सिंह, शक्ति केंद्र प्रभारी जितेंद्र सिंह आदि सहित अन्य ग्रामीणों ने श्री प्रधान का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। ग्राम कमालपुर में करणवीर सिंह के आवास पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ओम कुमार को जिता दो गांव का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यहां ग्रामीणों ने एमएलसी रामचंद्र प्रधान का फूल मालाओ व ढोल नगाड़ों की ताप पर स्वागत करते हुए एक सुर में भाजपा प्रत्याशी को जीतने का प्रण लिया। यहां ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष लोकेंद्र ठाकुर,रवि ठाकुर, पिंटू ठाकुर, विश्वेंद्र ठाकुर, सोनू ठाकुर, निर्मल ठाकुर, अक्षत ठाकुर, दिव्यांशु ठाकुर, मनोज ठाकुर आदि सहित सैकड़ो महिला व पुरुष शामिल रहे।

निधि वर्मा ने दिलाया जीत का विश्वास

भारतीय जनता पार्टी की झुग्गी झोपड़ी प्रमुख निधि वर्मा के आवास पर एमएलसी श्री रामचंद्र प्रधान का जोरदार स्वागत किया गया। श्रीमती निधि वर्मा ने श्री प्रधान को विश्वास दिलाया कि बिजनौर की दोनों सीटें भाजपा गठबंधन जीतने जा रहा है। मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे जी जान से पार्टी प्रत्याशी को जीताने का काम कर रहा है। यहाँ निधि वर्मा के पति भाजपा नेता समाजसेवी राजीव कुमार, नरेश चंद, संजीव कुमार, श्रीमती चितवन कश्यप आदि ने श्री प्रधान का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इससे पूर्व ग्राम रामपुर बकली में श्री वीरेंद्र तोमर के आवास पर श्री नरेंद्र ठाकुर, राजीव ठाकुर, एड. गौतम ठाकुर, एड. राजकुमार ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, भूपेंद्र, अनिल, पप्पू, राहुल एवं गौरव तोमर द्वारा एमएलसी श्री रामचंद्र प्रधान का स्वागत कर भाजपा गठबंधन प्रत्याशी को जीताने का विश्वास दिलाया।


नगीना के बाद लखनऊ उन्नाव क्षेत्र के एम एल सी रामचंद्र प्रधान सहारनपुर में भी चुनावप्रचार करने जा पहुंचे उन्होंने सेन सविता समाजके लोगों को इकट्ठा कर भाजपा प्रत्याशी राघव लखन पाल के समर्थन मेंवोट की अपील की।

श्री प्रधान ने कहा कि मोदी योगी की लकप्रियता से विपक्षी घबरा गए हैं तथा उन्हें पता है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार चार सौ पार करके मोदी जी को तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने जा रही है इसलिए अतिपिछड़े समाज के लोग एक जुट होकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट और सपोर्ट करें।