अंबेडकरनगरः भाईचारे का संदेश देते हुए एक-दूसरे के गले मिलकर दी ईद की बधाई
विधान केसरी समाचार
अंबेडकरनगर। हजारों की तादाद में अकबरपुर ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की गई। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा ने लोगों से गले मिलकर ईद की बधाई दी।सेवइयां खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। जिलेभर में बृहस्पतिवार सुबह ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। ईद पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा कर अमन की दुआ मांगी। मुस्लिम समाज के लोग नए-नए परिधानों को पहन कर ईदगाह एवं मस्जिदों में नमाज अदा करने पहुंचे। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर अमन एवं चैन की दुआ की। दो दिन पहले से ही अकबरपुर नगर पालिका प्रशासन द्वारा सभी ईदगाहों पर साफ सफाई की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखी गई थी। नमाजियों के बैठने के लिए कुर्सियां ,टेंट शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई गई। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बीना सिंह द्वारा लगातार भ्रमणकर दिशा निर्देश दिए गए ताकि ईदगाह पर नमाजियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।ईद के मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, एवं शहरवासियों ने समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।
मुस्लिम भाईचारे के लोग सुबह से ही मस्जिद में इकट्ठा होना शुरू हो गए थे और साढ़े नौ बजे के करीब नमाज अदा की। मुस्लिम भाईचारे के लोग इकट्ठा हुए और नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। और अमन-शांति की कामना के साथ गले मिलकर एक-दूसरे को ईद मुबारक का दौर शुरू हुआ। अकबरपुर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा ने बताया कि,मुस्लिम समुदाय के लोग इन महीने में दिन में रोजा रखकर सूर्य डूबने के बाद इफ्तार करके खाना खाते हैं और अल्लाह से खुद के परिवार से लेकर समाज में अमन-शांति और प्यार-मोहब्बत का संदेश देते हैं। मुस्लिम समुदाय के इमाम और मौलाना के अनुसार रोजे के दौरान की गई दुआ भी कबूल देती है।