2019 में स्ट्रांग रूम में कोई तोता घुस गया था, इस बार घुसेंगे नहीं उड़ेंगे-शिवपाल सिंह यादव

 

समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव इन दिनों जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वो सपा की जीत को सुनिश्चित करने के लिए लगातार जनता को संबोधित कर रहे हैं और अपने प्रत्याशियों के लिए वोट माँग रहे हैं. जनता सो संबोधित करने के दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम को लेकर बयान दिया है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने एक सभा के दौरान 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर ज़िक्र किया. 

शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “2019 में जब हमारे भतीजे धमेंद्र यादव चुनाव लड़ रहे थे तो स्ट्रांग रूम में कोई तोता घुस गया था, इस बार स्ट्रॉन्ग रूम में तोते घुसेंगे नहीं उड़ेंगे और गलती से घुस गया तो बाहर निकल नहीं पाएगा.” शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर से विधायक हैं. जसवंतनगर विधानसभा मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में आती है. मैनपुरी सपा की गढ़ मानी जाती है. इस सीट से सपा ने मौजूदा सांसद डिंपल यादव को मैदान में उतारा है.

मैनपुरी सीट से बीजेपी ने ठाकुर जयवीर सिंह को टिकट दिया है, लेकिन बता दें कि इस सीट से बीजेपी को अब तक जीत नहीं मिली है. जयवीर सिंह मूल रूप से फिरोजबाद के निवासी हैं. वह बसपा-सपा होते हुए बीजेपी में आए हैं और वह एक दिग्गज नेता उभर कर सामने आए हैं. तो वहीं बसपा ने यादव मतदाताओं की अधिक संख्या देखते हुए यादव समुदाय से आने वाले शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया है. 

2019 लोकसभा चुनाव में सपा से संस्थापक मुलायम सिंह यादव को जीत मिली थी, लेकिन 2022 में उनके निधन के बाद फिर से उपचुनाव करवाया गया. इस दौरान सपा ने डिंपल को टिकट दिया और वह जीत दर्ज करने में कामयाब रही थीं. इस तरह उन्होंने सपा के क़िला को गिरने से बचा लिया था. सपा के पास यह सीट क़रीब 1996 से है. 1996 से अब तक क़रीब 10 बार चुनाव हुए हैं, जिसमें सपा लगातार यह सीट जीतते आ रही है. 2014 के चुनाव में मोदी लहर था, लेकिन फिर भी बीजेपी सपा के गढ़ में सेंध नहीं लगा पाई थी. 2014 के चुनाव में मुलायम सिंह यादव ने शानदार जीत हासिल की थी. मैनपरी सीट पर तीसरे चरण यानी सात मई को चुनाव है.