Sonebhadra: हासन लोकसभा सीट से बीजेपी जदएस उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्केंडल मामले में कांग्रेस के लोगो ने किया प्रदर्शन।

प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो और स्मृति ईरानी के खिलाफ जमकर हल्ला बोला महिला कांग्रेस ने किया ।

दिनेश पाण्डेय: महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शहला अहरारी के आह्वान पर  जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ऊषा चौबे के नेतृत्व में जदएस सांसद , हासन लोकसभा सीट से बीजेपी जदएस उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्केंडल मामले में गिरफ्तारी और फाँसी  की सजा देने की मांग को लेकर बढौली से शाम 6 बजे कैंडल जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो और स्मृति ईरानी के खिलाफ जमकर हल्ला बोला,इस दौरान सभा को संबोधित करती हुए महिला जिला अध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा कि बीजेपी सरकार मे महिलाएं सुरक्षित नहीं है, बेटी पढाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली बीजेपी के सहयोगी दल के सांसद ने सैकड़ों महिलाओं के साथ दरिंदगी की बीभत्स वीडियो सामने आई है, प्रज्वल रेवन्ना इस मामले में विदेश भाग गया हैं,प्रज्वल का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडीदेव गौड़ा  सहित क़ई बड़े नेताओं के साथ फोटो है।कर्नाटक के सैकड़ो महिलाओ के साथ बीजेपी गठबंधन के प्रत्याशी के वीडियो सार्वजनिक होने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मौन है। बीजेपी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नही है। आये दिन महिलाओ पर अत्याचार के मामले आते रहते है।उषा चौबे ने प्रज्वल रेवन्ना के गिरफ्तारी और फाँसी देने की मांग को लेकर बढौली गांव से लेकर बढौली चौराहे तक कैंडल मार्च कर बीजेपी सरकार को महिला सुरक्षा के मामले में जमकर घेरा, उक्त मौके पर सीता राव, तेतरी देवी , सीमा, दुर्गावती,फूलवंती, तेतरी,लष्मीना,अनिता,ममता सहित क़ई लोग मौजूद रही।