जबरदस्त धमाके के साथ ‘श्रीकांत तिवारी’ की होगी वापसी, द फैमिली मैन के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू
प्राइम वीडियो की ओरिजनल और बेहतरीन सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के पहले और दूसरे सीजन के बाद अब लोगों को तीसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में मेकर्स ने फैंस के बज के और बढ़ाते हुए इस बात की घोषणा कर दी है कि ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है. राज एंड डीके की शानदार जोड़ी इस शो को डी2आर के बैनर तले बना रही है. द फैमिली मैन एक्शन थ्रिलर के दोनों सीजन ने दुनिया भर के दर्शकों को जबर्दस्त थ्रिल दिया था.
द फैमिली मैन का जब से दूसरा सीजन खत्म हुआ है, तब से इसकी फैन फॉलोइंग बड़ी संख्या में देखने को मिल रही है. अब सीजन 3 फिलहाल प्रोडक्शन में है, साथ ही यह प्राइम मेंबर्स के लिए 240 से ज्यादा देशों और टेरिटरीज में उपल्ब्ध होगी. इस सीजन में एकबार फिर से मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी के रोल से धमाका करने के लिए तैयार हैं.
‘द फैमिली मैन’ सीरीज में मनोज बाजपेयी एक मिडिल क्लास आदमी और वर्ल्ड क्लास स्पाई बने हुए हैं. वहीं तीसरे सीजन की बात करें तो इस बार मनोज बाजपेयी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आने वाले हर खतरे को अच्छे से निपटाते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा वह अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी को भी निपटाते दिखेंगे. श्रीकांत तिवारी इस बार अपनी पत्नी के साथ रिश्तों को भी अच्छे से सुधारने की कोशिश करते नजर आएंगे.
बता दें कि ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन राज एंड डीके द्वारा क्रिएटेड और डायरेक्टेड है. इसके तीसरे सीजन में कई ओरिजनल कास्ट मेंबर्स भी नजर आने वाले हैं. इस बार शो में प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा आदि सितारे नजर आने वाले हैं. इनके अलावा फैंस को इस शो में कुछ नए कलाकार भी दिख सकते हैं, जो खूब रोमांच लेकर आएंगे.