शाहीन अफरीदी ने उप-कप्तान बनने से किया इनकार

 

टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में उथल-पुथल का दौर जारी है. पिछले दिनों शाहीन अफरीदी की जगह बाबर आजम को दोबारा कप्तान बनाया गया. इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में लचर प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की जगह शाहीन अफरीदी को कप्तानी मिली थी. लेकिन महज कुछ दिनों बाद ही दोबारा बाबर आजम को कप्तान बना दिया गया. फिलहाल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया.

बहरहाल, शाहीन अफरीदी और बाबर आजम विवाद में लगातार कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. पिछले दिनों दावा किया गया कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए शाहीन अफरीदी को उप-कप्तान का पद ऑफर किया गया, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने उप-कप्तान बनने से साफ मना कर दिया. इन खबरों में कितनी सच्चाई है? अब इस सवाल का जवाब खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफतौर पर कहा कि शाहीन अफरीदी को कभी उप-कप्तान का पद ऑफर नहीं किया गया, तो ठुकराने का सवाल ही नहीं उठता है. इस तरह की बातों का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है.

बताते चलें कि इस वक्त बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया था. लेकिन दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 23 रनों से हरा दिया. इस तरह जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड 4 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. वहीं, अब इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज का तीसरा टी20 मंगलवार को खेला जाएगा. दोनों टीमें कार्डिफ में आमने-सामने होगी. इसके बाद सीरीज का आखिरी टी20 30 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी टी20 लंदन में खेला जाना है