इटौंजा: हाईवे पर अज्ञात वाहन से पूर्व शिक्षक घायल, अस्पताल में मौत
‘
विधान केसरी समाचार
इटौंजा/लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के इटौंजा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सीतापुर हाईवे रोड पार करते समय पूर्व शिक्षक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बुरी तरह घायल हो गए। बता दें कि इटौंजा वार्ड नंबर चार निवासी राजेंद्र शुक्ला अपने निजी काम से लखनऊ गए थे लखनऊ से वह वापस आ रहे थे लगभग 3 बजे प्रेम मिष्ठान के सामने हाईवे पार करते समय सीतापुर की तरफ से आ रही अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गये। वहीं मौके पर मौजूद राहगीरों ने उनको नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा में भर्ती करवाया जहां मामूली उपचार के बाद राजेंद्र शुक्ला को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं परिजनों की माने तो पूर्व शिक्षक व स्वयंसेवक संघ के सदस्य राजेन्द्र शुक्ला की मृत्यु सोमवार शाम 5.05 मिनट पर हुई, पूर्व शिक्षक व स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेंद्र शुक्ला जी व्यवहार कुशल एवं इटौंजा बीकेटी में काफी लोकप्रिय थे उनकी मृत्यु से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हैं परिवार को एक बड़ी क्षति पहुंची है।