पिछले तीन दिन में तीन आतंकी हमले हुए हैं।
दिनेश पाण्डेय: जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी कटरा से शिवखोड़ी जाते समय बीते 9 जून को हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद ने भारी आक्रोश व्यक्त किया है। व विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष विद्याशंकर पांडेय के नेतृत्व में बुधवार को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से विश्व हिन्दू परिषद ने कहा कि क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जिहादी आतंकवादियों के कायराना हमले में 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थ यात्री मारे गए। पिछले तीन दिन में तीन आतंकी हमले हुए हैं।
मंगलवार रात जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने सेना के एक पोस्ट पर हमला कर दिया। सभी घटनाएं संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली है। इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में है। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष विद्या शंकर पाण्डेय ने कहा कि,जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दिनों से हो रहे आतंकी हमलों ने पूरे देश को झकझोर दिया है।
इन आतंकी हमलों ने नई सरकार के साथ पड़ोसी देशों के प्रति उदार भाव रखने की भारत की नीति को चुनौती दी है। देश की सबसे प्रमुख तीर्थ यात्रा पर हमला भारत की आत्मा पर हमला है। अब निर्णायक प्रहार की जरूरत पैदा हो गयी है। कहा कि जम्मू काश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है। हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं। इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। देश के नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है।विश्व हिन्दू परिषद इस कायराना कृत्य की तीव्र निंदा करते हुए, इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने की मांग करता है।
इस अवसर पर मौजूद रहे।
काशी प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख नरसिंहत्रिपाठी, प्रांत उपाध्यक्ष जनार्दन ,प्रखंड अध्यक्ष चोपन अजय सिंह,नगर अध्यक्ष राजेशसिंह, चोपन प्रखंड मंत्री चोपन सोनूमोदनवाल,बजरंग दल संयोजक राहुलठाकुर,संयोजक संतोष पांडे, बजरंग दल,सन्तोष_कुमार पाण्डेय जी, (गौ रक्षक)अनिकेत चौधरी जी,प्रमुख विहिप) नीरज सिंह,(बजरंग दल), भानु तिवारी,(गौरक्षा प्रमुख बजरंग दल),अंशुमान द्विवेदी ( बजरंग दल), शुभम चौबे लोग उपस्थित रहे।