Sonebhadra: 18 जून को डीएम करेंगे राजस्व विभाग/अभियोजन/खाद्य एवं सुरक्षा की मासिक बैठक।

दिनेश पाण्डेय: जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में माह मई,2024 की अद्यतन प्रगति के सम्बन्ध में जनपद के राजस्व विभाग/अभियोजन/खाद्य एवं सुरक्षा की मासिक बैठक 18 जून,2024 को सायं 05.00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी है। बैठक में कर एवं करेत्तर, राजस्व सम्बन्धी विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को बैठक में सूचना के साथ ससमय भाग लेने हेतु निर्देशित किया है।