Sonebhadra: घरेलू बिजली कनेक्शन 44 फीसदी महंगा किए जाने विरोध में सपाइयों ने किया प्रदर्शन।

जनता को महगाई के मुह मे ढकेलना चाहती है भाजपा सरकार,

दिनेश पाण्डेय: घरेलू बिजली कनेक्शन 44 फीसदी महंगा किए जाने के प्रस्ताव के विरोध मे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरटीएस चौक पर प्रदेश सरकार के विरोध मे प्रदर्शन किया समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपने 7 साल के कार्यकाल में प्रदेश की जनता को महंगाई के आड़ मे झोखने का काम किया प्रदेश में नया बिजली कनेक्शन लेना घरेलू उपभोक्ता के लिए कही 44 फीसदी और उद्योगों के लिए 50 से 100 फीसदी तक महंगा होने का प्रस्ताव लाया गया है समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इसका विरोध करते हैं अगर प्रस्ताव वापस नहि लिया जाता तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे पूर्व नगर सचिव मनिष त्रिपाठी ने कहा कि बीपीएल उपभोक्ता भी इससे प्रभावित होंगे 2 किलो वॉट तक कनेक्शन पर 150 रुपए से बढ़ाकर 564 कर दीया है ऐसे में बीपीएल और छोट घरेलू कनेक्शन लेने वालो को भी करीब 44 फीसदी अधिक भुक्तान करना होगा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सचिव मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि लगातार भाजपा सरकार महंगाई बढ़ाने का काम कर रही है जिससे आम जनता में भारी आक्रोश है प्रदर्शन में मुख्य रूप से गोपाल गुप्ता, जुनेद अंसारी, रमाशंकर, हिफाजत अली, मोहन पटेल, निरंजन भारती, आदि मौजूद रहे।