जिस गाँव गाँव मे चल रहे टैंकर कोरम पूर्ति किया जा रहा है।
दिनेश पाण्डेय: आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र माने जाने वाले पहाड़ी अंचलों में जल संकट देखने को मिल रहा है।नगवां बिकास खण्ड के ग्राम पंचायत तेंनुआ में जहां आबादी 5 हजार से 6 हजार अबादी निवास करती है।जहां पर काफी-कुछ दिन से पेयजल को लेकर काफी लोग परेशान है।इससे पहले ग्राम प्रधान द्वारा 2 महीने से टैंकर अपना पैसा लगाकर गांव में पेयजल की व्यवस्था कर रहे थे ।2 महीने से फाइल आदेश के लिए कार्यालय मे ठंढे बस्ते मे पड़ी हुई है अभी तक ऐडियो पंचायत ने आदेश जारी नही किए है ।जिसको लेकर प्रधान ने गांव में टैंकर चलाना बंद कर दिया है जिससे पानी की समस्या को लेकर जनता त्रस्त है
बिभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौन है
देखना होगा कि योगी सरकार में अधिकारी अपने ही तानाशाही में मस्त है इन्हें बुलडोजर बाबा का थोड़ा भी भय नहीं है।अधिकारी लोगों की समस्या सुनने को लेकर शुद्ध नहीं ले रहा है।पूरा मामला सोनभद्र के नगवां ब्लॉक के तेनुआ ग्राम पंचायत का है।