संग्रामपुर:नल के हत्थे से चोटिल किशोरी घायल

0

 

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के  खुटहना मजरे संग्रामपुर निवासी सविता पुत्री  देवी प्रसाद वर्मा उम्र 14 वर्ष को नल के हाथे से पेट में चोट लगने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पूरा मामला क्षेत्र के सविता वर्मा पुत्री देवी प्रसाद वर्मा ने घर के मवेशी को बांध रही थी मवेशी भागा और उसको पकड़ने के चक्कर में सविता घर के पास लगे नल के हत्थे में जाकर टकरा गई नल का हत्या सीधे पेट के पर लगा । जिससे सविता को अंदरूनी चोट आ गई।  परिजनों ने निजी साधन से समुदाय स्वास्थ्य के संग्रामपुर लाए  जहां प्राथमिक उपचार के बाद सविता वर्मा को जिला अस्पताल गौरीगंज रेफर कर दिया गया। लेकिन चोट गंभीर होने के चलते गौरीगंज जिला अस्पताल सुल्तानपुर जिला अस्पताल को रेफर कर दिया।