असम के गृह सचिव ने आईसीयू में ही खुद को मार ली गोली

0

 

असम में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. राज्य के गृह सचिव शिलादित्य चेतिया ने मंगलवार (18 जून, 2024) को लंबी बीमारी के चलते अपनी पत्नी के निधन के बाद गुवाहाटी के एक प्राइवेट अस्पताल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 2009 बैच के भारतीय पुलिस सेवा  के अधिकारी चेतिया ने आईसीयू के अंदर अपनी सरकारी रिवॉल्वर से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली, जहां उनकी पत्नी की मौत हो गई थी.

अस्तपताल के एमडी हितेश बरुआ ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ”गृह सचिव शिलादित्य चेतिया अपनी पत्नी के साथ पिछले दो महीने से अस्पताल में ही रह रहे थे. चेतिया को पिछले तीन दिनों से हम बता रहे थे कि आपकी पत्नी की हालत बिगड़ती जा रही है.”

हितेश बरुआ ने कहा, ”शिलादित्य को उनकी पत्नी की मौत के बारे में बताया गया और वो इस दौरान ICU में ही मौजूद थे. इसके बाद शिलादित्य चेतिया ने आईसीयू में मौजूद डॉक्टर और नर्स से कहा कि वो प्रार्थना करना चाहते हैं तो इस कारण क्या आप बाहर जा सकते हैं. फिर जैसे ही डॉक्टर और नर्स बाहर गए तो कमरे के अंदर से तेज आवाज आई. डॉक्टर ये सुनके आए तो देखा कि चेतिया का शव खून से लथपथ पड़ा था.”

असम पुलिस ने कहा कि राज्य के गृह सचिव के रूप में तैनाती से पहले शिलादित्य चेतिया तिनसुकिया और सोनितपुर जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और असम पुलिस की चौथी बटालियन के कमांडेंट के रूप में कार्य कर चुके थे.

चेतिया की पत्नी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं और पिछले कुछ महीनों से अस्पताल में भर्ती थीं.