Sonebhadraवाराणसी शक्तिनगर स्टेट हाईवे टोल कम्पनी की लापरवाही व मनमानी के खिलाफ हुआ पत्राचार।

0

भाजपा देवेंद्र भाई पटेल प्रदेश महामंत्री ने उ0प्र0राज्य सड़क प्राधिकरण लखनऊ को पत्र लिख कर अवगत कराया हैं।

सोनभद्र।वाराणसी शक्तिनगर के मध्य बने किसी भी ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड़ अधूरे हैं और नाली की साफ सफाई की दशा काफ़ी गड़बड़ है और प्लाई ओवर से गिरने वाले पानी लोगों पर व वाहन सवारों के लिए दुर्घटना का कारण बन रही है, पूरे फ्लाईओवर के ऊपर सुरक्षा के दृष्टि से सुरक्षा जाली नहीं लगी है। जिससे अब तक प्लाई ओवर के ऊपर से गिरकर तमाम व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है,वाराणसी शक्तिनगर के मध्य व टोल के आसपास कोई सुलभ शौचालय सही सही तरीके से संचालित नहीं है आधा अधूरा है,केंद्र सरकार व राज्य सरकार के आदेश के बाद भी वाराणसी शक्तिनगर के बीच चल रहे सभी टोल पर फास्ट टैग नहीं लगे हैं जिससे अवैध वसुली धड़ल्ले से हो रही है फ़ास्ट टैग लगने से पैसा सरकार के निगरानी में होगा,चेतक कम्पनी द्वारा बनायी गयी सड़क के द्वारा वाराणसी शक्तिनगर के बीच टोटल चार टोल बनाये गये हैं। चारो टोल पर वाहन स्वामियों से टोल टैक्स लिया जाता है। जो शासनादेश के नियम (60 किमी0 दूरी पर प्रतिटोल) के विपरीत संचालित है सभी टोल की दुरी जाँच किया जाये,वाराणसी शक्तिनगर के बीच सड़क मरम्मत का कार्य की स्थिति काफ़ी दैनिय हालत में है जिस कारण आये दिन सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है घायल हो रहें हैं और वर्तमान जिम्मेदार ACPL टोल वे द्वारा कोई भी प्राथमिक उपचार की व्यवस्था नहीं होता है,वाराणसी शक्तिनगर के मध्य सड़क पर मवेशीयों के दुर्घटना होने पर सूचना देने पर भी कार्यवाही नहीं किया जाता जबकी जिला प्रशासन द्वारा मानवीय दृष्टिकोण से आस-पास नगर निकाय व अन्य व्यवस्था कराकर सड़क से घायल मवेशीयों को पशु चिकित्सालय व मृत्य को दफनवाया जाता हैं,वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के बीच इनके पास यात्री शेड की कई बस स्टैंड पर व्यवस्था नहीं है,वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के बीच बने ओवर ब्रिज पर स्ट्रीट लाईट नहीं लगाया गया हैं जिसकी वजह से कई बार घटनाये होती रहती हैं,वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग टोल पर VIP कल्चर लागू हैं जबकि सरकार अब VIP कल्चर के खिलाफ हैं जो सभी के लिए समान होना चाहिए,वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सबसे ज्यादा दुर्घटना होने वाले एरिया घनी आबादी क्षेत्र में भी कोई व्यवस्था नहीं हैं न ही कोई बोर्ड लगाया गया हैं।