गौरीगंज: टप्पेबाजी में पकड़ी गई महिला को पुलिस ने भेजा जेल

0

 

  • गुरुवार को संग्रह अमीन के साथ हुई थी 25 हजार की टप्पेबाजी
  • मध्य प्रदेश की तीन महिलाओं ने की थी टप्पेबाजी

विधान केसरी समाचार

गौरीगंज/अमेठी। बीते गुरुवार को गौरीगंज कस्बे में संग्रह अमीन से हुई 25 हजार रुपए की टप्पेबाजी मामले में मौके से पकड़ी गई मध्य प्रदेश की एक महिला को पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। वहीं उसकी दो अन्य साथी युवतियों की पुलिस तलाश कर रही है। संग्रह अमीन के रूप में कार्यरत मुंशीगंज थाना क्षेत्र के पूरे मंगल पांडेय मजरे पनियार निवासी रामसुफल पांडेय गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक गौरीगंज से 25 हजार रुपए निकालकर घर जा रहे थे।

गौरीगंज कस्बे के मुसाफिरखाना मोड़ के पास किसी ने उनके कपड़ों पर टमाटर की चटनी डाल दिया था। जब वह एक जलपान की दुकान के पास स्टूल पर पैसों से भरा बैग रखकर नल से कपड़ा साफ करने लगे तभी एक महिला ने उन्हें धक्का मार दिया था। दो युवतियां पैसों से भरा बैग उठाकर चंपत हो गई थी। पीड़ित ने धक्का देने वाली महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि पकड़ी गई महिला से पूछताछ के बाद पता चला कि दो अन्य युवतियों के साथ मिलकर वह टप्पेबाजी करती है। महिला की पहचान मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के कंडिया पिपिलिया निवासी दुर्गा सिसौदिया पत्नी आकाश के रूप में हुई। वहीं पैसे लेकर फरार हुई युवतियों की पहचान उसी थाना क्षेत्र के पुलखेड़ी निवासी सगी बहनों मानवी व सुवेता पुत्री सुधीर के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्जकर गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया गया। अन्य दोनों आरोपी युवतियों की तलाश की जा रही है।