बांदा: ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने बनवाई सीसी रोड , गांव गांव में करवा रहे नालों की सफाई
विधान केसरी समाचार
बांदा। जसपुरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद ने क्षेत्र के गांवो में विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। पहले गर्मी के मौसम में गांवो में वाटर कूलर लगवाए थे, ताकि लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध हो सके । ग्रामीणों ने उनके द्वारा लगवाए गए वाटर कूलर के मामले की सराहना की थी।इधर बरसात का मौसम आते ही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेश ने गांवो में नालों,नालियों की सफाई अभियान में जुटे है ताकि लोगों को जलभराव की समस्या से न जूझना पड़े और संक्रामक बीमारियों से बचा जा सके। इसके अलावा महेश ने ब्लॉक सिकहूला,गडरिया, इछावर, अदरी,रामपुर आदि गांवों में सीसी रोड़ का निर्माण करवाया है ताकि लोगों को जलभराव वा आवागमन में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। ग्रामीणों का कहना है कि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेश गांवो के विकास में अच्छा कार्य करवा रहे हैं और लोगों के सुख दुख में खड़े रहते है।