अमेठीः आज ब्लॉकों पर आयोजित होगी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता
विधान केसरी समाचार
अमेठी। उच्च प्राथमिक विद्यालय और कस्तूरबा स्कूलों में प्रतिभाओं की खोज के लिए आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का द्वितीय चरण आज ब्लाकों पर संपन्न होगा। इसके लिए डीएम द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
डीएम निशा अनंत ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए थे। इस क्रम में पहले स्कूल स्तर और फिर न्याय पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है। मंगलवार को विकास खंड स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर के विजेता प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उन्हें छह अलग-अलग विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। आज सभी 13 विकास खंडों में कुल 234 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। यह प्रतिभागी निबंध, कविता, भाषण व गायन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। विकासखंड स्तर पर विजेता प्रतिभागी तहसील स्तर पर प्रतिभाग करेंगे और इसके बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न होगी। बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक संपन्न होगी।