अमेठीः हरदोई की घटना को लेकर अधिवक्ता नाराज
विधान केसरी समाचार
अमेठी। हरदोई में प्रैक्टिशनर अधिवक्ता की हत्या को लेकर जिले के अधिवक्ताओं में आक्रोश रहा। अधिवक्ताओं ने शोक प्रकट करते हुए घटना की निंदा की और पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी डीएम को सौंपा। जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले जिलाध्यक्ष जर्नादन प्रसाद शुक्ल की अगुवाई में अधिवक्ताओें ने घटना को लेकर शोक प्रकट किया। अधिवक्ताओं ने दो मिनट का शोक रखते हुए शोक प्रस्ताव पारित किया और पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। दूसरी ओर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी हरदोई के अधिवक्ता की हत्या की घटना की निंदा की। अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना प्रकट की और न्यायिक कार्य से विरत रहे। जिला अध्यक्ष श्रीराम सरोज की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम निशा अनंत से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करने, मृत अधिवक्ता के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता दिलाए जाने, किसी भी अधिवक्ता की मृत्यु होने पर उसके परिजनों को दस लाख की सहायता दिलाए जाने की मांग की। इस मौके पर शीतला मिश्रा, मो.इस्लाम, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।