आजमगढः कांग्रेस के पास आंदोलन के लिये जनहित के कोई मुद्दे शेष नहीं- ओंकार पाण्डेय 

0

 

विधान केसरी समाचार

आजमगढ़। आजमगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता ओंकार पाण्डेय ने कांग्रेसियों द्वारा जगह जगह बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर का पुतला दहन करने के कृत्य की घोर निंदा की और कहा कांग्रेस के नेताओं के पास विरोध प्रदर्शन के लिये जनहित से जुड़े कोई मुद्दे शेष नहीं है कांग्रेस सुर्खियों में बने रहने के लिये सड़को पर पुतला दहन का नाटक करा रही है। कांग्रेस पार्टी वोट की राजनीति के लिये जाति जाति का खेल खेल कर देश को जातियों में बांटने का काम कर रही है तथा एक दूसरी जातियों के बीच नफरत फैलाने का काम कर रही है। हम काग्रेस के इस खतरनाक विभाजनकारी मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे।

भाजपा नेता ओंकार पाण्डेय ने आगे कहा कांग्रेस पार्टी सिर्फ वोट की राजनीति के लिये जाति जनगणना के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है एक तरफ उनके गठबंधन के साथी पीडीए की बात करते हैं और पीडीए का नारा देकर उनसे वोट लेते हैं। दूसरी तरफ जब नेता प्रतिपक्ष बनाने की बात आती है तो पीडीए को भूल जाते हैं। वहीं राहुल गांधी ने हलवा सेरेमनी का जिक्र करते हुये कहा उसमें एक भी ओबीसी और दलित समाज का अधिकारी नहीं था जबकि राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष दलित समाज के अधिकारी को नियुक्त होने के साथ माह के अंदर ही हटा कर सवर्ण को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया जिससे दलित समाज काफी आहत हुआ था। जाति जनगणना की मांग करने वाली कांग्रेस को बताना चाहिये बिना जाति बताये जाति जनगणना कैसे संभव है। यदि राहुल गांधी की जाति पूछ लेना राहुल गांधी का अपमान है तो जाति जनगणना के समय जब देश की जनता से उनकी जातियां पूछी जायेगी तब क्या देश की जनता का अपमान नहीं होगा। सड़कों पर आंदोलन के नाम पर कांग्रेस को नफरत फैलाने और शांति भंग करने की छूट नहीं दी जा सकती।