लखनऊ: वंचित जातियों के लिए वरदान साबित होगा जन सेवा दल – वर्मा
विधान केसरी समाचार
लखनऊ! कल गोंडा के सिंचाई विभाग फील्ड हॉस्टल में जन सेवा दल की बैठक में पहुंचे मुख्यअतिथि डा सी के वर्मा ने कहा कि आनेवाला समय आपका है समस्त अति पिछड़े वर्ग की भारी मतदाता संख्या होने केबावजूद किसी जाति को पर्याप्त हिस्सेदारी नहीं मिल पाती है जिसके लिए जन सेवा दल का गठन किया गया है
राष्ट्रीय संयोजक श्री विनेश ठाकुरका कहना है कि यदि सैन सविता नंद सहित समस्त पिछड़े समाज के लोग एकजुट होकर जन सेवा दल मेंजुड़ जाते हैं तो फिर जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के आधार पर हमारे लोग विधानसभा और लोकसभा पहुंचने का काम करेंगे। श्री वर्मा ने कहा कि बिना सत्तामें हिस्सेदारी कोई समाज तरक्की नहीं कर सकता क्योंकि सत्ता ही प्रत्येक समस्या रुपी ताले की मास्टर चाबी है जिससे प्रत्येक समस्या रूपी ताले को खोलकर समस्या का समाधान किया जा सकता है लेकिन सत्ता उन्हीं को मिलती हैं जिनका दल होता है और बिना दल के किसी समाज का बल नहीं होता ।
वही डाक्टर सी के वर्मा के साथ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री ब्रजेश नंद व मृदुल कुमार ने कहा कि हमारे समाज में अपनी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को दांव पर लगा कर सम्मान दिलाने की शपथ लेकर जन सेवा दल नामक पार्टी बनाने वाले विनेश भईया ने शपथ ली है कि वे समाज को मजबूत राजनीतिक प्लेटफार्म पर खड़ा कर कम से कम जनसंख्या अनुपात में विधायक सांसद मंत्री बनाने का काम करेंगे जिससे उत्तर प्रदेश में लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा लोग रूचि लेकर काम कर रहे हैं यदि सामाजिक संगठन अपने द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम को एक साल के लिए रोक देते हैं तो समाज के ऊपर ना तो कार्यक्रम का बोझ रहेगा खुलकर जन सेवा दलके लिए काम कर सकेंगे।
वही प्रतापगढ़ मधवापुर में मधूसुदन शर्मा द्वारा कराई गई जन सेवा दल की बैठक में मुख्य वक्ता प्रदीप सविता ने अपने विचार रखते हुए उपस्थित लोगों से जन सेवा दल में सहयोग करने की अपील की और कहां की आज तक के इतिहास में विनेश ठाकुर जी ने जो समाज में क्रांति पैदा करने का काम किया है उसे लोगों में राजनीतिक पटल पर मजबूतहोने की उम्मीद जगी है जिस तरह से देश भर के लग जन सेवा दल में जुड़ रहे हैं उससे दावा किया जा सकता है कि आने वाला समय हमारा होगा। कार्यक्रम के आयोजक और जनसेवा दल के जिला संयोजक मधूसुदन शर्मा ने कहा ने युवाओं से आगे आकर जन सेवा दल का सहयोग करने का आह्वान किया और उपस्थित लोगों से कहा कि यदि समाज के अधिकांश लोग जन सेवा दल के विजन को समझकर मान सम्मान की इस शांति पूर्ण जंग में शामिल हों जातें हैं सैकड़ों साल तक आने वाली पीढ़ियां आप लोगों पर गर्व करेंगी और सत्ताईस के चुनाव में ही जन सेवा दल वह करके दिखा देगा जहां तक की सोच कम से कम हमारे सामाजिक संगठन चलाने वाले नेताओं ने नहीं सोची होगी।
प्रतापगढ़ के गौरा ब्लाक के मधवापुर ग्राम में मधुसूदन शर्मा की अगुवाई में जनसेवा दल की इस मीटिंग में लोगों ने पुरा समर्थन दिया और लोगों को भी जनसेवा दल में जोड़ने की बात कही जिसमें नागराज शर्माप्रदीप शर्मा रामकुमार उमाशंकर बृजलाल रामसिंगार दुर्गादत्त पन्ना लाल मोती लाल विजय सूरज मोहित सत्यम दूधनाथ कांशीराम और तमाम भाई लोग उपस्थित रहे !!