Sonebhadra: उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की महिला एवं बाल विकास समिति नीलिमा कटियार के निरीक्षण के दौरान आयुष्मान सम्बंधित जानकारी सीएमओ से पूछी।

0

जिला संयुक्त चिकित्सालय, महिला वन स्टाफ सेन्टर, कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय प्रथम लोढ़ी, आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन लोढ़ी का किये निरीक्षण।

दिनेश पाण्डेय: उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की महिला एवं बाल विकास समिति की द्वितीय उप समिति द्वारा जनपद अध्ययन एवं भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर आज सभापति श्रीमती नीलिमा कटियार, विधायक समिति सदस्य, डाॅ0 मनोज कुमार प्रजापति, विधायक समिति सदस्य श्रीमती सलोना कुशवाहा ने जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी का निरीक्षण किया गया, इस दौरान अध्यक्ष महिला बाल विकास समिति के द्वारा जिला चिकित्सालय के एन0आर0सी0 सेन्टर, लेबर रूम, एस0एन0सी0यू0 एवं चिकित्सालय प्रांगण के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष महोदया ने मरीजो को वितरित की जाने वाली दवाईयो के सम्बन्ध में जानकारी ली और मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ईलाज हेतु मरीजों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में उपलब्ध दवाओं को ही डाक्टरों द्वारा लिखा जाये, जिससे कि उन्हें दवाओं के लिए परेशान न होना पड़ें और अल्ट्रासाउण्ड की व्यवस्था सुचारू ढंग से बनायी जाये, जिससे कि मरीजों का समय से अल्ट्रासाउण्ड हो सके, इसके पश्चात समिति द्वारा वन स्टाफ सेन्टर में शिशु कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया गया, इस दौरान समिति द्वारा वन स्टाफ सेन्टर में तैनात कार्मिकों की स्थिति का जायजा लिया और कार्मिकों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए अब तक किये गये कार्यों के रिकार्ड की विस्तृत जानकारी ली गयी। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न सम्बन्धी मामले को तत्परता के साथ निस्तारण कराने का हर संभव प्रयास किया जाये, निस्तारण में किसी प्रकार की समस्या आने पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का सकारात्मक सहयोग लिया जाये, ताकि महिलाओं के साथ किसी प्रकार की उत्पीड़न न होने पायें।
इसी प्रकार से समिति के सदस्यों द्वारा डायट परिसर उरमौरा में स्थापित कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्राओं से वार्ता किया और उनके बौद्धिक स्तर की स्थिति को जाना। उन्होंने छात्राओं से वार्ता कर दिये जा रहे भोजन, नास्ता, बेड आदि के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त की, जिस पर छात्राओं द्वारा गुणवत्तायुक्त भोजन मिलने की सही बात बताने पर संतोष व्यक्त किया करते हुए छात्राओं की सराहना भी किया गया। इस दौरान उन्होेंने छात्राओं से कविता सुनाने की बात कहीं, जिस पर छात्राओं ने सामुहिक रूप से सुन्दर कविता को सुनाया गया, बच्चों से कविता सुन सभी ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की और प्रसन्न मन से छात्राओं की सराहना की। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से पूछा कि भविष्य में किसको क्या बनाना है, जिस पर कुछ छात्राओं ने अध्यापक बनने पर अपनी सहमति जतायी, जिस पर उन्होंने छात्राओं से कहा कि अध्यापक बनने के लिए कड़ी मेहनत व लगन की जरूरत है, इसके लिए आप सभी को मन लगाकर पढ़ायी-लिखायी करने की जरूरत है, तभी यह सपना साकार हो सकेगा। इस दौरान मा0 अध्यक्ष व समिति के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
इसी प्रकार से समिति के अध्यक्ष व सदस्य द्वारा प्राथमिक विद्यालय प्रथम-लोढ़ी पहुंककर अध्यापिका द्वारा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से वार्ता कर, उनके बौद्धिक स्तर का परीक्षण किया गया, उन्होंने बच्चों को पढ़ायी-लिखायी के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यालय के दिवारों पर लगे महापुरूषों के संक्षिप्त जीवनी के बारे में जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि ये महापुरूष भी आप की तरह विद्यालयों में पढ़कर ही उच्च स्तर को प्राप्त किये है, आप भी ऐसे ही बन सकते हैं, इसके लिए मेहनत व लगन के साथ पढ़ायी-लिखायी करने की जरूरत है। उन्होंने अध्यापन कार्य कर रही अध्यापिका को निर्देशित किया कि इन बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए आपको भी लगन के साथ पढ़ाने की जरूरत है, जिससे ये बच्चे आगे चलकर उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करने में अपने को मजबूती से सक्षम बन सकें।
इस दौरान मा0 अध्यक्ष व समिति के सदस्यों द्वारा विद्यालय परिसर में स्थापित आंगनबाड़ी केन्द्र लोढ़ी में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रश्म अदायगी निभाते हुए शिशुओं के अन्नप्रासन रश्म की अदायगी की, इस दौरान समिति द्वारा आंगनबाड़ी के बच्चों को बड़े ही प्यार के साथ पुचकारते हुए उनसे बात भी की। उन्होंने छोटे बच्चों से आंगनबाड़ी केन्द्र में मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें दुलारा और टाफी व बिस्कुट भी दिये गये, प्यार दुलार के साथ टाफी व बिस्कुट पाकर बच्चों में काफी खुशी देखने को मिली।
इस दौरान समिति द्वारा एन0आर0एल0एम0 समूह की महिलाओं से भी भेंट कर वार्ता किया गया और उनके द्वारा विद्यालय परिसर में समूह महिला के सदस्य द्वारा लगाये गये स्टाल का भी निरीक्षण किये, उन्होंने स्टाल में लगे सामानों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तो समूह महिला सदस्य संजू द्वारा बताया गया कि सभी सामान घरेलू उत्पाद के बने हैं और इसमें बकरी के दूध से बने साबून की बिक्री तेजी से की जा रही है, सोनभद्र में समूह की महिलाओं द्वारा बनाया गया बकरी के दूध का साबुन विदेश तक जा रहा है, जिससे आमदनी का एक साधन हम लोगों के आत्मनिर्भर बनने में काफी मददगार साबित हो रहा है। तब उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार को बकरी के दूध से बने साबुन को बड़े स्तर पर निर्माण कराते हुए समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने पर बल दिया गया और समूह की महिलाओं के आजीविका के साधन हेतु अन्य उपायों पर भी चर्चा किया गया। इस दौरान अध्यक्ष व समिति के सदस्यों द्वारा विद्यालय पंचायत परिसर लोढ़ी में वृक्षारोपण भी किया गया और सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि परिसर में लगाये जा रहे वृक्ष का संरक्षण भी किया जाये, जिससे ये बड़ा होकर छाया के साथ ही पर्यावरण को भी संतुलन भी बना रहें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) सुभाष चन्द्र यादव, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह, संयुक्त सचिव अजीत कुमार वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।