मीरगंज: 78 वें स्वाधीनता दिवस पर धूमधाम से फहराया गया तिरंगा, बच्चों ने किये सास्ंकृतिक कार्यक्रम 

0

 

विधान केसरी समाचार

मीरगंज। क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में स्वाधीनता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर तिरंगा ध्वज धूमधाम से फहराया गया। और स्कूली बच्चों ने जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सभी का मन मोह लिया। तहसील परिसर में एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना बाबू ने, कोतवाली मीरगंज पर प्रभारी निरीक्षक कुंवर वहादुर सिंह ने, विकास खण्ड कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार ने और धामपुर बायो आर्गेनिक्स लिमिटेड शुगर मिल में इकाई प्रमुख संजय कुमार श्रीवास्तव ने ध्बजा रोहण किया। और राष्ट्रगान के उपरांत मिष्ठान वितरण किया गया।

इसके अलावा स्वामी दयानन्द सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में समाज सेवी ओमप्रकाश गंगवार ने एवं स्वामी दयानन्द पीजी कालेज में प्रताप हास्पिटल में प्रबंधक डा0 सत्यवीर गंगवार ने ध्बजा रोहण किया। इस दौरान दोनों कालेजों में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए समा बांध दिया और अंत में कालेज के निदेशक पंकज गंगवार, व दोनों ही कालेजों के प्रधानाचार्यों आदेश गंगवार एवं पी0एल0 गंगवार ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डाला। उसके उपरांत स्कूलों में आयोजित हुई तमाम प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा संत मंगलपुरी इण्टर कालेज में कालेज के प्रबंधक बाबा दिनेशानन्द गिरी ने ध्बजा रोहण किया और इस दौरान उपप्रबंधक अरविन्द गिरी व प्रधानाचार्य सोनू गुप्ता व उप प्रधानाचार्य सुभाष गंगवार ने स्वतंत्रता हेतु वलिदान देने वालों पर प्रकाश डाला और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। क्षेत्र के हुरहुरी में संचालित श्रीमती कमला देवी मैमोरियल इण्टर कालेज में प्रबंधक प्रेमपाल सिंह गंगवार ने ध्बजा रोहण किया। और सभी स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। स्कूली  बच्चों ने रंग विरंगे परिधान पहन कर देश भक्ति के गीत गाकर  दर्शकों की तालियां जमकर वटोरीं। मुक्ता प्रसाद एजुकेशनल ट्रस्ट मीरगंज जनपद बरेली द्वारा संचालित मुक्ता प्रसाद नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल कालेज वाईपास रोड शाही जनपद बरेली में संस्थान के सचिव डा0 दिनेश गंगवार और मुक्ता प्रसाद डिग्री कालेज में संस्थान की अध्यक्षा प्रमिला गंगवार ने ध्वजा रोहण किया। इसी तरह से पूरे क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया।